शर्मिन सहगल ने 'हीरामंडी' के लिए मिल रही आलोचनाओं पर दी प्रतिक्रिया, दर्शकों को बताया राजा
क्या है खबर?
यूं तो 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का हर किरदार लोगों के दिलों में उतर गया, लेकिन संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल का अभिनय किसी को भी पसंद नहीं आया।
शर्मिन ने सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाया है, जिसके लिए अभिनेत्री की जमकर आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स शर्मिन को खरीखोटी सुना रहे हैं।
अभी तक शर्मिन चुप थीं, लेकिन अब उन्होंने दर्शकों द्वारा की जा रही आलोचना पर प्रतिक्रिया दी है।
खबर
शर्मिन ने दर्शकों को बताया राजा
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में शर्मिन ने अब आखिरकार उनके अभिनय लेकर हो रही ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी। अभिनेत्री ने कहा कि आखिरकार दर्शक ही राजा हैं।
वह बोलीं, "एक रचनात्मक व्यक्ति और कलाकार के रूप में ट्रोलिंग को स्वीकार करना बहुत महत्वपूर्ण है। दर्शकों को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है, चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक। यही एक चीज है जो मुझे दृष्टिकोण देती है और मुझे ठीक रहने में मदद करती है।"
मेहनत
अलेमजेब के किरदार को शर्मिन ने दिया अपना 100 प्रतिशत
दर्शकों की प्रतिक्रिया को स्वीकारने के साथ ही शर्मिन ने खुलासा किया कि उन्होंने आलमजेब के किरदार को निभाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने इसके लिए अपना 100 प्रतिशत दिया।
उन्होंने कहा, "हम नकारात्मक बातों पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं। कई सकारात्मक बातें भी हैं, जिनके बारे में हम बात नहीं करते। शायद सकारात्मक बातों के बारे में बात करना दिलचस्प नहीं है और हम कुछ हद तक उन्हें अनदेखा करते हैं।"
सुधार
दर्शकों की राय से शर्मिन में होगा सुधार
अभिनेत्री ने यह भी बताया कि 'हीरामंडी' की रिलीज के बाद वह आलमजेब को मिलने वाली किसी भी प्रतिक्रिया पर ध्यान नहीं दे रही थीं। हालांकि, अब उन्होंने इन पर ध्यान देने का फैसला किया।
उनके मुताबिक धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि वह दर्शकों द्वारा मिल रहे प्यार से वंचित थीं। वह बोलीं, "मैंने अब इस पर ध्यान देना शुरू किया है। दर्शकों की राय ही शायद आपको खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनने में मदद करती है।"
जानकारी
भंसाली की बहन की बेटी हैं शर्मिन
शर्मिन, भंसाली की बहन बेला सहगल की बड़ी बेटी हैं, जो एक प्रसिद्ध फिल्म संपादक हैं। शर्मिन ने 2019 में आई फिल्म 'मलाल' के जरिए बलीवुड में कदम रखा था, जिसमें वह मीजान जाफरी के साथ नजर आई थीं। भंसाली इस फिल्म के सह-निर्माता थे।
हीरामंडी 2
'हीरामंडी 2' का हुआ ऐलान
'हीरामंडी' के प्रशंसकों को नेटफ्लिक्स और भंसाली ने तोहफा दिया है। दरअसल, आज सीरीज के दूसरे सीजन 'हीरामंडी 2' का ऐलान किया गया है।
भंसाली ने इसकी कहानी के बारे में बताते हुए कहा कि 'हीरामंडी 2' में तवायफें अब लाहौर से फिल्मी दुनिया का रुख करेंगी। वे विभाजन के बाद लाहौर छोड़ मुंबई फिल्म इंडस्ट्री या कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री में बस जाती हैं। अब वे नवाबों के लिए नहीं निर्माताओं के लिए महफिल सजाएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट:
Mehfil phir se jamegi, Heeramandi: Season 2 jo aa raha hai 🌹✨🎉#HeeramandiOnNetflix #Heeramandi #HeeramandiTheDiamondBazaar pic.twitter.com/ns02aVh6ly
— Netflix India (@NetflixIndia) June 3, 2024
जानकारी
'हीरामंडी' है भंसाली की पहली वेब सीरीज
'हीरामंडी' भंसाली की पहली वेब सीरीज है, जिसमें उन्होंने आजादी से पहले तवायफों की दुनिया को दर्शाया है। इसमें मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्री इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा फरदीन खान भी हैं।