शर्मिला टैगोर ने 'एनिमल' की हिंसा पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- महिलाओं को ऐसा ही प्रेमी चाहिए
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। कुछ ने फिल्म की जमकर तारीफ की तो कुछ ने आलोचना की। बॉलीवुड से जुड़ीं कई हस्तियां इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने इस पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली तो इसमें आश्चर्य वाली कोई बात नहीं है। आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं शर्मिला।
फिल्म में दिखाई गई महिलाओं के प्रति नफरत- शर्मिला
शर्मिला ने कपिल सिब्बल के साथ बातचीत में 'एनिमल' के कंटेंट और सफलता पर अपनी राय रखी। कपिल बोले, "बहुत बुरी फिल्म थी। हिंसा से भरी।" इस पर शर्मिला बोलीं, "हिंसा से परे यह फिल्म महिलाओं के प्रति नफरत दिखाने वाली थी, लेकिन उन देखने वालों में से कई महिलाएं ऐसी भी थीं, जिन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि उन्हें कोई ऐसा प्यार करे। कोई फिल्म अगर इतनी चलती है तो आप इसे बकवास बताकर खारिज नहीं कर सकते।"
'लापता लेडीज' के लिए कही ये बात
शर्मिला कहती हैं, "फिल्म चलने के पीछे का कारण जानने के लिए आपको उससे जुड़ना हेागा। यह समझना होगा कि यहां हो क्या रहा है।" कपिल बोले, "लापता लेडीज ने 'एनिमल' का रिकॉर्ड तोड़ा।" इस पर शर्मिला बोलीं, "ऐसा सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT पर हुआ। 'लापता लेडीज' अपने बजट के हिसाब से सिनेमाघरों में चली, वहीं 'एनिमल' ने बहुत पैसे खर्च किए और बहुत पैसे कमाए। दोनों फिल्मों के बजट में जमीन-आसमान का अंतर है और यह रहेगा।'
बहू की फिल्म क्रू की कहानी को शर्मिला ने बताया था बेतुकी'
शर्मिला ने कहा, "छोटी फिल्मों को भी अपना पैसा वापस मिलेगा, लेकिन उस मात्रा में नहीं जितना कि रणबीर कपूर या रणवीर सिंह कमाएंगे। मुझे नहीं लगता कि इन चीजों में कोई बदलाव होगा।" शर्मिला अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी बहू करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, "वो यकीन से परे थी। इस फिल्म की कहानी बेतुकी थी, लेकिन कलाकारों ने काम अच्छा किया।"
रणबीर ने किया था 'एनिमल' का बचाव
रणबीर ने फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए इसे मिल रही आलोचना का जिक्र किया था। उन्हाेंने कहा था, "मैं आप सभी को आज 'एनिमल' का जश्न मनाने के लिए यहां आने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक ऐसी फिल्म है, जिससे लोगों के एक वर्ग को परेशानी थी, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों का प्यार और सफलता साबित करती है कि फिल्म के लिए प्यार से बढ़कर कुछ नहीं है।"
पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
1 दिसंबर, 2023 में आई 'एनिमल' ने विरोध के बावजूद 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। यह रणबीर के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल भी इसका हिस्सा हैं।