Page Loader
बाल यौन शोषण पर शरमन जोशी ने की बात, बताया कैसे निपटें अभिभावक
बाल यौन शोषण पर बोले शरमन जोशी

बाल यौन शोषण पर शरमन जोशी ने की बात, बताया कैसे निपटें अभिभावक

Jun 25, 2023
10:50 am

क्या है खबर?

हाल ही में शरमन जोशी की वेब सीरीज 'कफस' सोनी लिव पर आई है। इस शो में वह मोना सिंह के साथ नजर आए हैं। यह शो बाल यौन शोषण पर आधारित है। शो में दिखाया जाता है कि कैसे ऐसी घटनाओं के बाद पीड़ित का परिवार चौतरफा मुश्किलों का सामना करता है और ताकतवर आरोपी बेफिक्र रह सकता है। अब एक इंटरव्यू में शरमन ने बाल यौन शोषण और कास्टिंग काउच जैसे मुद्दों पर बात की है।

कास्टिंग काउच

कास्टिंग काउच: कलाकारों पर निर्भर करता है कि वे क्या चुनें

कास्टिंग काउच लंबे समय से फिल्मी दुनिया का काला सच रहा है। महिला कलाकार हों या पुरुष, सभी को इसका सामना करना पड़ता है। खासकर, नए और कम उम्र के कलाकार इसका शिकार होते हैं। शरमन ने हिंदुस्तान टाइम्स से इस पर बात की। उनके अनुसार, यह कलाकारों पर निर्भर करता है कि वे क्या चुनते हैं और कहां तक जाना चाहते हैं। कई लोग इसमें नहीं गिरना चाहते हैं, जबकि कई लोग इसे स्वीकार कर लेते हैं।

मुश्किल

आरोपी रसूखदार हो तो बढ़ जाती है मुश्किल

शरमन ने कहा कि ताकतवर और रईस आरोपी के खिलाफ बोलना बहुत मुश्किल है। यह खर्च और भावनात्मक शक्ति के मामले में भी बेहद कठिन होता है। किसी के पास इसके लिए पैसे या भावनात्मक मजबूती नहीं होती है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसी परिस्थिति का सामना नहीं किया होता है। रसूखदार आरोपी भी निश्चिंत रहता है कि अगर उस पर कोई मुसीबत आई भी तो वह आराम से बच निकलेगा।

मदद

यौन शोषण पीड़ित बच्चों के अभिभावक क्या करें?

शरमन की राय है कि यह अलग-अलग व्यक्ति पर अलग तरीके से निर्भर करता है। उन्होंने कहा, "असल जिंदगी में इसके लिए मैं किसी पेशेवर की मदद लूंगा। हां, मैं हर समय अपने बच्चे के साथ रहूंगा जब तक मैं निश्चिंत न हो जाऊं कि वह अपनी भावनाओं से उबर गया है। इसमें दोनों को शामिल होना पड़ेगा, क्योंकि मनोचिकित्सकों के पास ऐसे मामलों का अनुभव होता है और वे बहुत मददगार साबित होंगे।"

3 इडियट्स

क्या फिर नजर आएगी '3 इडियट्स' की टीम?

शरमन बीते दिनों 'ड्रीम 11' के विज्ञापनों में '3 इडियट्स' के कलाकार आमिर खान और आर माधवन के साथ नजर आए थे। अपने पुराने साथियों से मिलने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की। बकौल शरमन, वहां कई यादें ताजा हुईं। उन्होंने खूब सारी बातें कीं। उन्होंने एक-दूसरे के काम पर बातें की और अच्छा समय बिताया। उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि राजकुमार हिरानी जल्द ही तीनों कलाकारों को फिर साथ लेकर आएं।