'गोलमाल' फ्रेंचाइजी से क्यों बाहर हुए थे शरमन जोशी? खुद बताई वजह
फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल 5' को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस सीरीज की चारों फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया। फिल्म के पहले भाग में अभिनेता शरमन जोशी नजर आए थे, लेकिन इसके बाद वह इस सीरीज से बाहर हो गए। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी से बाहर होने के पीछे की वजह खुद बताई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा।
मेरी टीम अच्छी तरह से बातचीत नहीं कर रही थी- शरमन
बॉलीवुड हंगामा को शरमन ने बताया कि अपने मैनेजमेंट के साथ कंफ्यूजन के कारण वह इस फ्रेंचाइजी से बाहर हो गए। उन्होंने कहा, "मेरी मैनेजमेंट टीम अच्छी तरह से बातचीत नहीं कर रही थी। और पैसा भी एक कारण था। मेरी फीस से मेकर्स बहुत सहज नहीं थे। मुझे पता नहीं था कि यह सब चल रहा था। पता चलने पर मैंने उन्हें अप्रोच किया। मुझे और मेरे मैनेजर को स्क्रिप्ट पसंद आती तो, पैसा कोई प्रॉब्लम नहीं था।"
शरमन ने रोहित से किया अगली फिल्म में लेने का अनुरोध
शरमन का कहना है कि वह इस फ्रेंचाइजी में काम करना चाहते थे, लेकिन नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं फ्रेंचाइजी के अगले भाग में रहूंगा।" बता दें कि शरमन को कुछ समय पहले रोहित के साथ एक विज्ञापन में देखा गया था। शरमन ने कहा कि उन्होंने खुद रोहित से अनुरोध किया था कि वे उन्हें इस फ्रेंचाइजी की अगली किस्त में शामिल कर लें। उनके अनुरोध पर रोहित ने भी हामी भर दी थी।
'गोलमाल 5' में फिर दिखेंगे ये कलाकार
'गोलमाल 5' में एक बार फिर अजय देवगन मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं। तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और अरशद वारसी भी इसमें धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। 'गोलमाल' सीरीज का पहला पार्ट 2006 में रिलीज हुआ था, जिसमें अजय, अरशद, तुषार और शरमन ने अहम भूमिका निभाई थी। 2008 में 'गोलमाल रिटर्न्स' आई थी। तीसरा पार्ट 2010 में आया और सात साल बाद 'गोलमाल' की चौथी फिल्म 'गोलमाल अगेन' आई।
न्यूजबाइट्स प्लस
रोहित की अगली फिल्म 'सर्कस' क्रिसमस के अवसर पर 23 दिसंबर को दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं। इसके अलावा रोहित 'सिंघम 3' को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें अजय दिखेंगे।
शरमन का फिल्मी करियर
शरमन की बात करें तो उन्हें फिल्म 'थ्री इडियट्स' से रातों-रात शोहरत मिली। फिल्मों में वह अपने कॉमिक अवतार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर कलाकार के रूप में की थी। उन्होंने 1999 में फिल्म 'गॉडमदर' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था। 'रंग दे बसंती में' भी उनके अभिनय को खूब वाहवाही मिली। फिल्मों में काम करने के अलावा उन्होंने कई टीवी शोज भी होस्ट किए हैं।