
ओरी पर भड़के अभिनेता शार्दुल पंडित, बोले- सेलेब्रिटी होने का मतलब ये नहीं कुछ भी करो
क्या है खबर?
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी के खिलाफ 16 मार्च को जम्मू-कश्मीर में शिकायत दर्ज हुई थी।
उन्हें माता वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित एक होटल में शराब पीते पाया गया था, जबकि वहां शराब पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी।
अब जाने-माने अभिनेता शार्दुल पंडित ने ओरी की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की है।
नाराजगी
"मैं ओरी के इस कृत्य के खिलाफ हूं"
शार्दुल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर कहा, "ओरी और उनके 7 साथियों के खिलाफ शराब पीने पर शिकायत दर्ज हुई थी और ओरी वहां से भाग गए थे। हो सकता है इस वीडियो के बाद ओरी मेरे पॉडकास्ट में कभी नहीं आएं, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मैं ओरी के नहीं, बल्कि इस कृत्य के खिलाफ हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "लोग कहते हैं कि मीडिया ट्रायल पूरी तरह से गलत है, और मैं इससे सहमत हूं।"
सवाल
क्या सेलेब्रिटी होने से 'हॉल पास' मिल जाता है?- शार्दुल
अभिनेता बोले, "कोई दूसरा व्यक्ति कह सकता है कि यह आदमी एक सेलिब्रिटी है। तभी लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं और इसलिए सरकार जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया दे रही है, लेकिन क्या सेलिब्रिटी होने से आपको सच में 'हॉल पास' मिल जाता है, जहां सब कुछ करने की इजाजत है? मेरा मां कहा करती थीं चाहे आप किसी धर्म को मानते हों या नहीं, अगर कोई और उसका पालन करता है तो आपको उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।"
वीडियो
शार्दुल बोले- क्या किसी और देश में बच जाते ये लोग?
शार्दुल ने कहा, "मेरा सवाल यह है कि लोग अक्सर कहते हैं कि भारत में लोग जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देते हैं, लेकिन क्या यही लोग ऐसी हरकतें किसी दूसरे देश में जाकर किसी धार्मिक स्थल पर कर सकते हैं? आप इस बारे में क्या सोचते हैं?"
शार्दुल का वीडियो चर्चा में हैं और इसके सामने आने के बाद से कई लोग उनका समर्थन करते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं, साथ-ही-साथ ओरी की हरकत पर भड़क रहे हैं।
मामला
क्या है मामला?
ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में शिकायत दर्ज हुई थी। वो अपने 7 साथियों के साथ कटरा के एक होटल में शराब पीते पकड़ गए थे।
हालांकि, उन्हें पहले ही स्पष्ट रूप से बताया गया था कि वो इलाका माता वैष्णो देवी मंदिर के पास है और वहां शराब व मांसाहार सख्त रूप से वर्जित है।
उन पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन करने और कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।
जानकारी
कौन हैं शार्दुल पंडित?
'बंदनी', 'कितनी मोहब्बत है', 'सिद्धी विनायक' और 'बिग बॉस' जैसे शोज में दिख चुके शार्दुल टीवी अभिनेता होने के साथ गायक और RJ भी हैं। रेडियो पर लगातार 19 घंटे तक परफॉर्म करने के चलते उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में भी दर्ज है।