शैनन सानू की डेब्यू फिल्म 'चल जिंदगी' रिलीज के तुंरत बाद हुई ऑनलाइन लीक
दिग्गज प्लेबैक सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन सानू मौजूदा वक्त में अपनी डेब्यू फिल्म 'चल जिंदगी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 26 मई (शुक्रवार) को दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है, लेकिन 'चल जिंदगी' को समीक्षकों और दर्शकों द्वारा कुछ खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिल हैं। अब इस बीच निर्माताओं को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, रिलीज के साथ ही 'चल जिंदगी' पायरेसी का शिकार हो गई है।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैनन की डेब्यू फिल्म 'चल जिंदगी' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इस साइटों से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है। 'चल जिंदगी' में शैनन की जोड़ी विवेक दहिया के साथ बनी है। इसके अलावा इस रोड-ट्रिप फिल्म में संजय मिश्रा, मीता वशिष्ठ, विवान शर्मा और विक्रम सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।