
शनाया कपूर ने मिलाया 'मुंज्या' के अभिनेता अभय वर्मा से हाथ, शुजात सौदागर करेंगे निर्देशन
क्या है खबर?
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनकी पहली फिल्म का नाम 'तू या मैं' है।
इस फिल्म में शनाया के साथ अभिनेता आदर्श गौरव नजर आएंगे। फिल्म का टीजर बीते दिन रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया।
अब 'तू या मैं' की रिलीज से पहले शनाया के हाथ नई फिल्म लगी है। उन्होंने पहली बार 'मुंज्या' के अभिनेता अभय वर्मा से हाथ मिलाया है।
नई फिल्म
शूटिंग हो गई शुरू
शनाया की नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसके शीर्षक का ऐलान होने फिलहाल बाकी है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान शुजात सौदागर ने संभाली है, जिन्हें 'रॉक ऑन 2' के लिए जाना जाता है।
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। आज यानी 12 मार्च को शुजात ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह क्लैपरबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने शनाया और अभय को टैग किया है।
अन्य फिल्में
शनाया के पास हैं ये फिल्में
'तू या मैं' और शुजात सौदागर की फिल्म के अलावा शनाया के पास एक विक्रांत मैसी की फिल्म भी है, जिसका नाम 'आंखों की गुस्ताखियां' है।
यह फिल्म भारत के मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की लोकप्रिय लघु कहानी, 'द आइज हैव इट' पर आधारित है। निरंजन अयंगर इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे।
शनाया साउथ में भी अपनी शुरुआत करने वाली हैं। उन्हें पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ देखा जाएगा।