LOADING...
शमिता शेट्टी को ऑफर हुई थी आमिर की 'लगान', इसलिए ठुकरा दी थी फिल्म

शमिता शेट्टी को ऑफर हुई थी आमिर की 'लगान', इसलिए ठुकरा दी थी फिल्म

Nov 11, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहब्बतें' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन सहित इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे दिखे थे। फिल्म में शमिता को उदय चोपड़ा के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। वैसे, शायद ही कोई जानता होगा कि इससे पहले शमिता को आमिर खान की 'लगान' ऑफर हुई थी।

खुलासा

शिल्पा शेट्टी ने किया खुलासा

शमिता ने उस समय 'मोहब्बतें' में काम करने के लिए आमिर की इस आइकॉनिक फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। हालांकि, शमिता 'मोहब्बतें' के जरिए दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। वैसे, शमिता के 'लगान' ठुकराने का खुलासा उनकी बड़ी बहन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने किया था। उन्होंने नेहा धूपिया के टॉक शो 'नो फिल्टर नेहा' में इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि शमिता को एक ही समय में दो फिल्में 'लगान' और 'मोहब्बतें' ऑफर हुई थीं।

जानकारी

सिर्फ एक ही फिल्म चुन सकती थी शमिता- शिल्पा

शिल्पा ने बताया, "शमिता दोनों फिल्मों के लिए हांमी नहीं कर सकती थीं। उन्होंने इनमें से 'मोहब्बतें' को चुना। उनके बाद 'लगान' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर ग्रेसी सिंह को कास्ट कर लिया गया। हालांकि, शमिता को इसका कोई पछतावा नहीं होना चाहिए।"

Advertisement

ऑस्कर

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी आमिर की 'लगान'

आमिर खान की 'लगान' को दर्शकों और समीक्षकों ने इतना पसंद किया था कि यह ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। इस फिल्म ने आठ नेशनल अवॉर्ड, आठ फिल्मफेयर और आठ स्क्रीन अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म में आमिर के अलावा ग्रेसी सिंह और हॉलीवुड अभिनेत्री रशेल शैले ने अहम किरदार निभाए थे। इनके अलावा फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, सुहासिनी मुले, राजेंद्र गुप्ता और रघुबीर यादव जैसी कई हस्तियां दिखी थीं।

Advertisement

करियर

बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं शमिता

शमिता का फिल्मी करियर कभी सही नहीं चल पाया। हालांकि, 'मेरे यार की शादी है' फिल्म में उनका आइटम सॉन्ग 'शरारा शरारा' आज भी लोगों की जुबां हैं, लेकिन अभिनय के मामले में उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी हाथ आजमाया और वेब सीरीज में भी नजर आई हैं। इसके अलावा उन्हें 'बिग बॉस सीजन 3', 'झलक दिखला जा सीजन 8' और 'फीयर फेक्टर खतरों के खिलाड़ी 9' में भी देखा जा चुका है।

Advertisement