शमिता शेट्टी ने किसके कहने पर आजमाई बॉलीवुड में किस्मत? जानें अभिनेत्री से जुड़ी खास बातें
क्या है खबर?
अभिनेत्री शमिता शेट्टी उन कलाकारों में शामिल हैं, जिनके परिवार का सदस्य बॉलीवुड में होने के बाद भी वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाए।
शमिता की बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। शिल्पा का नाम और कई फिल्में करने के बाद भी शमिता का सितारा बॉलीवुड में नहीं चमका।
आज शमिता 45 साल की हो गई हैं। अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
एंट्री
इस शख्स के कहने पर शमिता ने शुरू की एक्टिंग
शमिता का जन्म 2 फरवरी, 1979 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा खत्म करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए शमिता मुंबई आ गई थीं।
फैशन डिजाइनिंग से ग्रेजुएशन करने वाली शमिता ने पढ़ाई पूरी करने के बाद मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के यहां इंटरनशिप की थी।
मनीष को फैशन डिजाइनर बनने का सपना देख रहीं शमिता के अंदर एक अभिनेत्री दिखाई दी और उन्होंने अभिनेत्री को एक्टिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी।
पहली फिल्म
शमिता की पहली फिल्म रही ब्लॉकबस्टर
मनीष के कहने पर शमिता ने बॉलीवुड की ओर रुख किया और साल 2001 में 'मोहब्बतें' से अपने अभिनय सफर शुरू किया।
'मोहब्बतें' ब्लॉकबस्टर रही और इसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का आइफा अवॉर्ड भी जीता।
फिल्म से लोगों की नजर में आईं शमिता को उनके गाने 'शरारा शरारा' ने रातों-रात स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'जहर' में अपने काम के लिए वाहवाही लूटी, लेकिन इसके बावजूद उनका सिक्का नहीं चला।
डिजाइनर
कई रियलिटी शो में नजर आईं शमिता
बॉलीवुड में करियर न चलता देख शमिता ने इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर काम करना शुरू किया और उसमें उन्होंने नाम भी कमाया।
अपने एक्टिंग करियर को जारी रखने के लिए शमिता ने टीवी का भी सहारा लिया। वह 'बिग बॉस', 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे कई रियलिटी शो में नजर आईं।
शमिता ने अपने करियर के फ्लॉप होने के पीछे उनके द्वारा साइन की गई गलत फिल्मों को बताया।
अफसोस
करियर पर ध्यान न देने का शमिता को अफसोस
शमिता ने इंटरव्यू में अपने फ्लॉप करियर पर अफसोस जताया था और कहा था कि उन्हें अपने करियर की और ज्यादा चिंता होनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा था, "मैं भी अच्छी हीरोइन बन सकती थी, लेकिन कुछ फिल्मों के बाद मैं काफी चयनात्मक हो गई थी और कम फिल्में करने लगी थीं। मैं ये बात समझ नहीं पाई थी कि अगर तुम दिखाई ना दो तो लोग तुम्हें भूल जाते हैं। इस बात का एहसास मुझे बहुत बाद में हुआ।"
जानकारी
इन फिल्मों में किया काम
शमिता 'मोहब्बतें' और 'जहर' के अलावा 'फरेब', 'कैश', 'बेवफा', 'मेरे यार की शादी है', 'वजह: रिजन टू किल' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। इनके अलावा शमिता कॉमेडी वेब सीरीज 'यो के हुआ ब्रो' और 'ब्लैक विडोज' में दिखाई दी थीं।