Page Loader
मोहब्बतें: 'हीरो' की छवि छोड़ करियर में अमिताभ बच्चन ने की थी नई पारी की शुरुआत
27 अक्टूबर को हुए 'मोहब्बतें' के 22 साल

मोहब्बतें: 'हीरो' की छवि छोड़ करियर में अमिताभ बच्चन ने की थी नई पारी की शुरुआत

Oct 27, 2022
02:05 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर 'मोहब्बतें' बॉलीवुड की बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक है। राज आर्यन के किरदार में शाहरुख हों या नारायण शंकर के किरदार में अमिताभ, फिल्म के हर किरदार ने दर्शकों के मन में अपनी अलग जगह बनाई थी। यह फिल्म अमिताभ के लिए कमबैक फिल्म भी थी। अपने पिछले कई इंटरव्यू में अमिताभ बता चुके हैं कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली थी।

जानकारी

22 साल की हुई 'मोहब्बतें'

'मोहब्बतें' 27 अक्टूबर 2000 को रिलीज हुई थी यानी कि गुरुवार को फिल्म के 22 साल पूरे हो गए हैं। आज के समय में इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

नारायण

फिल्म में ऐसा था अमिताभ का किरदार

फिल्म कॉलेज रोमांस ड्रामा थी। इस कॉलेज को फिल्म में गुरुकुल कहा जाता है। अमिताभ का किरदार नारायण शंकर गुरुकुल के प्रिंसिपल थे। वह छात्रों में अनुशासन को लेकर काफी सख्त थे। उनके अनुसार गुरुकुल की परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन किसी भी चीज से ऊपर हैं। फिल्म में ऐश्वर्या ने नारायण शंकर की बेटी का किरदार निभाया था। नारायण शंकर की सख्ती हर छात्र की प्रेम कहानी का गला घोंट देती है। राज आर्यन इन छात्रों की मदद करता है।

कमबैक

अमिताभ के पास थे दो विकल्प

अमिताभ ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उस वक्त उनके पास दो विकल्प थे, या तो वे सबकुछ शुरू से शुरू करें या फिर रिटायर हो जाएं। अमिताभ ने फिल्म के इस किरदार के बारे में सुना था। ई टाइम्स के अनुसार अमिताभ ने कहा था, "मैं एक सुबह अपने घर से यश चोपड़ा के बंगले पर चल दिया। मुझे यह रोल चाहिए था क्योंकि मैं बेरोजगार था। उन्होंने अपनी उदारता से मुझे यह फिल्म दे दी।"

नई पारी

'हीरो' की छवि छोड़ अमिताभ ने शुरू की नई पारी

अमिताभ 1990s में 'मेजर साब', 'लाल बादशाह', 'कोहराम' और मृत्युदाता जैसी फिल्मों में नजर आए थे। ये फिल्में कुछ खास सफल नहीं हुई थीं और अमिताभ अपना करियर फिर से पटरी पर लाना चाह रहे थे। ऐसे में नारायण शंकर का किरदार उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। इस फिल्म में अमिताभ ने अपनी परंपरागत हीरो की छवि को छोड़कर पके हुए बालों के साथ अपने करियर के नए दौर की शुरुआत की थी।

मोहब्बतें

स्टारकास्ट की वजह से भी लोकप्रिय थी फिल्म

इस आइकॉनिक फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। राज आर्यन के किरदार में शाहरुख का लुक काफी लोकप्रिय हुआ था। फिल्म में उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज और जिमी शेरगिल के साथ शमिता शेट्टी, प्रीति झिंगियानी और किम शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। अनुपम खेर और अर्चना पूरन सिंह भी फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल थीं। फिल्म के संवाद और गाने इसे बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक बनाते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

फिल्म के ट्रेलर में ऐश्वर्या राय का चेहरा नहीं दिखाया गया था क्योंकि उस समय वह ज्यादा लोकप्रिय नहीं थीं। दर्शकों ने अंदाजा लगाया कि वह काजोल या फिर माधुरी दीक्षित हैं जो YRF की फिल्मों में शाहरुख के साथ पहले काम कर चुकी हैं।