
कान्स 2025: अभिनेत्री शालिनी पासी ने रेड कार्पेट पर रखा कदम, आपने देखी क्या तस्वीरें?
क्या है खबर?
दिल्ली के कारोबारी संजय पासी की पत्नी और 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' की अभिनेत्री शालिनी पासी ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में कदम रखा है।
अब कान्स 2025 से शालिनी का लुक सामने आ गया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस समारोह में उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहने थे।
शालिनी नीले रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं।
अन्य लुक
शालिनी ने साझा कीं तस्वीरें
इससे पहले शालिनी हल्के गुलाबी रंग का गाउन पहनकर कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर चलती नजर आई थीं।
13 मई को शुरू हुए इस समारोह में उन्होंने एक दिन सिल्वर रंग का गाउन पहना था। शालिनी ने अपनी सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
बता दें कि अब तक मौनी रॉय, जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, नैन्सी त्यागी और नितांशी गोयल जैसे सितारे रेड कार्पेट पर नजर आ चुके हैं।
यह कार्यक्रम 24 मई तक चलने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
तस्वीरें शालिनी के इंस्टाग्राम से ली गई हैं
#ShaliniPassi #CannesFilmFestival2025 pic.twitter.com/Hblg7WPcFl
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) May 19, 2025