300 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी फिल्म 'शक्तिमान', मुकेश खन्ना ने की पुष्टि
अभिनेता मुकेश खन्ना ने 90 के दशक में धारावाहिक 'शक्तिमान' से खूब शोहरत बटोरी थी। उन्होंने इस सीरियल के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। मुकेश सोनी टीवी के साथ मिलकर इसी कॉन्सेप्ट पर फिल्म 'शक्तिमान' बनाने वाले हैं। मेकर्स ने इस साल फरवरी में फिल्म की घोषणा की थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनेगी। मुकेश ने खुद इस संबंध में खुलासा किया है।
कई साल बाद यह प्रोजेक्ट मेरे हाथ आया- मुकेश
अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में अभिनेता मुकेश ने बताया कि वह 300 करोड़ रुपये में फिल्म 'शक्तिमान' बनाएंगे। उन्होंने कहा, "कई सालों बाद यह प्रोजेक्ट मेरे हाथ आया है। लोग मुझे 'शक्तिमान 2' बनाने के लिए कहते थे। मैं 'शक्तिमान' को टीवी पर वापस नहीं लाना चाहता था। मैंने सोनी पिक्चर्स के साथ हाथ मिलाया है। यह एक बड़ी फिल्म है, जो कम-से-कम 300 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी।"
फिल्म की शूटिंग शुरू होने में लगेगा वक्त
मुकेश ने आगे बताया कि मेगा बजट में बनने वाली फिल्म की शूटिंग अचानक नहीं शुरू हो जाएगी। उनका मानना है कि इस प्रोजेक्ट को शुरू होने में वक्त लगेगा। उन्होंने अपने बयान में कहा, "जब तक इस प्रोजेक्ट पर सही ढंग से काम शुरू नहीं हो जाता, तब तक इसके बारे में कुछ भी कहना गलत होगा।" उन्होंने बताया कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी। मुकेश ने इसकी कहानी अपनी तरफ से तैयार कराई है।
क्या मुकेश निभाएंगे फिल्म में मुख्य किरदार?
इस फिल्म को 'स्पाइडर मैन' के मेकर्स बना रहे हैं, लेकिन 'शक्तिमान' बिल्कुल देसी होगा। फैंस की सबसे बड़ी उत्सुकता यह है कि इसमें मुख्य भूमिका कौन निभाएगा। इसको लेकर मुकेश ने बताया, "अभी तक इस पर कुछ भी तय नहीं हुआ है। हां, इतना जरूर है कि यह फिल्म मुकेश के बिना नहीं बनेगी। अगर कोई दूसरा हीरो फिल्म में शक्तिमान बनता है, तो शायद फैंस उसे स्वीकार नहीं कर पाएंगे।"
तीन हिस्सों में बनेगी यह फिल्म
मुकेश ने बताया कि कोई हिंदुस्तानी ही इस फिल्म का निर्देशन करेगा। इस साल फरवरी में आए इस फिल्म के टीजर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। टीजर में कहा गया था, "जैसा कि मानवता पर अंधेरा और बुराई व्याप्त है, उसके लौटने का समय आ गया है।" यह फिल्म तीन हिस्सों में बनेगी, जिसका निर्देशन बेहतरीन निर्देशकों में से एक करने जा रहे हैं। यह फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलुगु और तमिल में भी रिलीज होने वाली है।
देखिए फिल्म का टीजर
1997 में हुई थी 'शक्तिमान' की शुरुआत
'शक्तिमान' टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक रहा है, इसमें मुकेश ने शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। उनका डबल रोल था। एक में वह पत्रकार गंगाधर थे और दूसरे रोल में सुपरहीरो। सुपरहीरो की पहचान छुपाने के लिए वह गंगाधर बने थे, जो काफी बेवकूफियां करता रहता है। टीवी पर यह शो 13 सितंबर, 1997 को टेलीकास्ट हुआ और 2005 तक प्रसारित हुआ था। 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
न्यूजबाइट्स प्लस
मुकेश ने 'शक्तिमान' के अलावा भी बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'रूही' से की, जो 1981 में रिलीज हुई थी। मुकेश ने हिंदी फिल्मों के अलावा मलयालम, मराठी और तेलुगु सिनेमा में भी काम किया।