
शिव पंडित संग फिर जमेगी कल्कि कोचलिन की जोड़ी, इस फिल्म के लिए आएंगे साथ
क्या है खबर?
कल्कि कोचलिन को पिछली बार 'गोल्डफिश' में देखा गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
ताजा खबर यह है कि कल्कि भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक विष्णु वर्धन की फिल्म में नजर आएंगी।
इसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर शिव पंडित के साथ बनेगी। इससे पहले दोनों सितारे फिल्म 'शैतान' में साथ काम कर चुके हैं।
ऐसे में दर्शक फिर से शिव और कल्कि को साथ देखने के लिए बेताब हैं।
रिपोर्ट
शिव ने लगाई मोहर
ईटाइम्स के मुताबिक, विष्णु वर्धन एक तमिल फिल्म लेकर आ रहे हैं।
इसेमें अभिनय करने के लिए उन्होंने कल्कि और शिव से संपर्क किया और दोनों सितारों ने हामी भर दी है।
फिल्म में कल्कि और शिव प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे और दोनों ने फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है।
शिव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "मैंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इतने सालों के बाद कल्कि के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा।"
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं कल्कि और शिव
कल्कि ने 2009 में आई फिल्म 'देव डी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 2015 में 'मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ' के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।
वह 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'माई फ्रेंड पिंटो', 'गली बॉय' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
शिव को आखिरी बार परेश रावल की फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' में देखा गया था।
शिव अब तक 'शैतान', 'लीलाई', 'मुंबई दिल्ली मुंबई', 'आगे से राइट' और 'मंत्र' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।