Page Loader
OTT पर इस हफ्ते इन फिल्मों और वेब सीरीज से मिलेगा भरपूर मनोरंजन
OTT पर इस हफ्ते उठाएं इन फिल्मों का लुत्फ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actormaddy)

OTT पर इस हफ्ते इन फिल्मों और वेब सीरीज से मिलेगा भरपूर मनोरंजन

May 03, 2024
07:40 am

क्या है खबर?

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं। अब अगर आप भी घर बैठे-बैठे पर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो मई का पहला हफ्ता भी आपको निराश नहीं करेगा। ऐसे में अगर आप सिनेमाघर में कोई फिल्म देखने से चूक गए हैं तो OTT पर आप उसका लुत्फ उठा सकते हैं, वहीं कुछ सीरीज भी आपको खूब मनोरंजन करेंगी। आइए जानें इस हफ्ते OTT आपके लिए क्या सौगात लेकर आ रहा है।

#1

'शैतान'

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय की जोड़ी पहली बार साउथ की अभिनेत्री ज्योतिका के साथ बनी थी। विकास बहल ने इस सीरीज के निर्देशन की कमान संभाली है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी समय तक अपना कब्जा बनाकर रखा था। अगर आप यह सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म नहीं देख पाए तो अब आप इसे 3 मई से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

#2

'अकेली'

अभिनेत्री नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' बीते साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। हालांकि, फिल्म में नुसरत ने अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया। अब 'अकेली' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। इस फिल्म काे भी आप 3 मई से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। ऐसे में जो दर्शक यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वे घर बैठे इसका मजा ले सकते हैं।

#3

'हीरामंडी'

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी और उनके करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख और सोनाक्षी सिन्हा जैसी अभिनेत्रियां नजर आई हैं। 'हीरामंडी' की कहानी 1920 से शुरू होती है, लाहौर के उस इलाके से, जहां तवायफें रानियां हैं। ज्यादातर समीक्षकों ने इस सीरीज की कहानी, किरदार और भव्यता की सराहना की है।

#4

'द ब्रोकन न्यूज 2'

सोनाली बेंद्रे की वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला था। यह सीरीज 10 जून, 2022 को ZEE5 पर रिलीज हुई थी। 'द ब्रोकन न्यूज' की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने इसकी दूसरी किस्त का ऐलान किया, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर भी इसका हिस्सा हैं। 'द ब्रोकन न्यूज 2' का प्रीमियर 3 मई से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर हो रहा है।