Page Loader
'शैतान' से पहले आर माधवन ने इन किरदारों से जीता दिल, OTT पर उठाएं लुत्फ 
आर माधवन के शानदार किरदार

'शैतान' से पहले आर माधवन ने इन किरदारों से जीता दिल, OTT पर उठाएं लुत्फ 

लेखन मेघा
Mar 09, 2024
07:43 am

क्या है खबर?

आर माधवन पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'शैतान' को लेकर चर्चा में बने हुए थे। अब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसमें शैतान के किरदार में वह खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में माधवन का सामना अजय देवगन से होता है, जिसमें वह उम्दा लगे हैं। ऐसे में आइए आपको माधवन के कुछ ऐसी किरदारों के बारे में बताते हैं, जिसमें उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है।

#1

'रहना है तेरे दिल में'

माधवन और दीया मिर्जा की 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल' उनकी शानदार फिल्मों में शुमार है। भले ही यह फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन बाद में इसे लोगों ने बहुत पसंद किया। मैडी के किरदार में माधवन दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे और उनकी लवर बॉय की छवि बन गई थी। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।

#2

'रंग दे बसंती' 

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की देशभक्ति की भावना से लबरेज फिल्म 'रंग दे बसंती' 2006 में आई थी। इस फिल्म में माधवन के साथ आमिर खान, शरमन जोशी, सोहा अली खान, कुणाल कपूर आदि सितारे शामिल थे। फिल्म में माधवन ने लेफ्टिनेंट अजय सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था। वह थोड़ी देर में ही अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

#3

'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' 

2022 में आई फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के साथ माधवन ने निर्देशन क्षेत्र में कदम रखा था। यह फिल्म ISRO के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित थी, जिनके किरदार में माधवन ने कमाल कर दिया था। अभिनेता के प्रदर्शन को सराहा गया तो इस फिल्म के लिए उन्हें साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर मौजूद है।

#4

'तनु वेड्स मनु' 

माधवन की 2011 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' की गिनती उनकी शानदार फिल्मों में होती है। फिल्म में माधवन की जोड़ी कंगना रनौत के साथ बनी थी। इसमें दिखाया है कि NRI डॉक्टर मनोज शादी के लिए भारत आता है और उसे तनु से प्यार हो जाता है। 2015 में फिल्म का सीक्वल आया, जो भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा। ये दोनों ही फिल्में MX प्लेयर और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती हैं।

#5

'3 इडियट्स'

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म '3 इडियट्स' 2009 में आई थी, जिसकी कहानी चेतन भगत के उपन्यास 'फाइव प्वाइंट समवन' से ली गई है। फिल्म में माधवन, आमिर और शरमन शामिल हैं। यह कहानी 3 दोस्तों की है, जिसमें माधवन ने फरहान का किरदार निभाया था। फरहान फोटोग्राफी करना चाहता है, लेकिन पिता के कहने पर इंजीनियरिंग करने चला जाता है। इस भूमिका में उन्हें काफी सराहना मिली थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।