बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'शैतान' की कमाई में गिरावट जारी, जानिए पांचवें दिन का कारोबार
अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। हॉरर और सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। वीकेंड पर भी इस फिल्म ने जमकर नोट छापे। हालांकि, कामकाजी दिनों में फिल्म की दैनिक कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अब 'शैतान' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
'शैतान' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 5वें दिन यानी मंगलवार को 'शैतान' ने 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 68 करोड़ रुपये हो गया है। 'शैतान' ने 14.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। वीकेंड पर फिल्म ने लंबी छलांग लगाई और इसने शनिवार को 18.75 करोड़ रुपये और रविवार को 20.5 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन यह फिल्म 7.25 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है 'शैतान'
दुनियाभर में भी 'शैतान' का खूब डंका बज रहा है। यह फिल्म अब तक 80.31 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता आर माधवन और साउथ की अभिनेत्री ज्योतिका ने भी अपने अभिनय का तड़का लगया है। जानकी बोदीवाला भी 'शैतान' का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने इसके जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। अंगद राज की अदाकारी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'शैतान' साल 2023 में आई गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है।