
बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'शैतान' की कमाई में भारी गिरावट, जानिए चौथे दिन का कारोबार
क्या है खबर?
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म 'शैतान' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
हॉरर के साथ सस्पेंस के तड़के से भरपूर इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन मुख्य भूमिका में हैं।
यह अजय और माधवन का पहला सहयोग है और दोनों की उम्दा अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद अब कामकाजी दिनों में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।
बॉक्स ऑफिस
'शैतान' ने पार किया 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'शैतान' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61 करोड़ रुपये हो गया है।
'शैतान' ने 14.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी।
दूसरे दिन (शनिवार) फिल्म ने लंबी छलांग लगाई और इसने 18.75 करोड़ रुपये कमाए।
तीसरे दिन यानी रविवार को यह फिल्म 20.5 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
शैतान
इन सितारों से सजी है 'शैतान'
दुनियाभर में भी 'शैतान' का खूब डंका बज रहा है। यह फिल्म अब तक 80.31 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
फिल्म में अजय की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका के साथ बनी है, जिसे पहली बार देख जा रहा है और खूब प्यार मिल रहा है।
जानकी बोदीवाला और अंगद राज भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'शैतान' साल 2023 में आई गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।