LOADING...
अजय देवगन की 'शैतान' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, सामने आए संभावित आंकड़े
'शैतान' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

अजय देवगन की 'शैतान' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, सामने आए संभावित आंकड़े

Mar 08, 2024
11:39 am

क्या है खबर?

अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसमें उनकी जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका के साथ बनी है, जिसे पहली बार देख जा रहा है। दर्शकों के बीच इस हॉरर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा कारोबार किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि 'शैतान' पहले दिन अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं कमाई के संभावित आंकड़े।

बॉक्स ऑफिस

पहले दिन 10 से 12 करोड़ रुपये कमा सकती है फिल्म  

'शैतान' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 से 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। यह शुरुआती आंकड़े हैं। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, 'शैतान' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फिल्म मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।

शैतान

गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है 'शैतान'

'शैतान' के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है। इस फिल्म को जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। फिल्म की कहानी आमिल कीयान खान ने लिखी है। दिग्गज अभिनेता आर माधवन भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह अजय और माधवन के बीच पहला सहयोग है। 'शैतान' 2023 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है, जो टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।