अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
'शैतान' न सिर्फ अजय देवगन, बल्कि साल 2024 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म को समीक्षकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे अजय को झटका लगने वाला है। 'शैतान' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसी वेबसाइट पर लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'शैतान' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं। ऐसे में 'शैतान' की कमाई प्रभावित हो सकती है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना 'आर्टिकल 370' और 'लापता लेडीज' से हो रहा है।
फिल्म 'शैतान' के बारे में जानिए
'शैतान' में अजय की जोड़ी दक्षिण भारतीय सिनेमा का जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। दिग्गज अभिनेता आर माधवन भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह अजय और माधवन के बीच पहला सहयोग है। फिल्म के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इस फिल्म को जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर बनाया है।