
बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'शैतान' ने तोड़ा दम, 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का रहा ऐसा हाल
क्या है खबर?
अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'शैतान' को सिनेमाघरों में रिलीज का चौथा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
घटती कमाई के बावजूद इस फिल्म की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे ही सही, लेकिन 150 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
अब 'शैतान' की कमाई के 27वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। यह अब तक सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस
'शैतान' ने 27वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 27वें दिन यानी चौथे बुधवार 'शैतान' ने 42 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 140.27 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में 'शैतान' ने 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। आमिल कीयान खान ने इस हॉरर और सस्पेंस फिल्म की कहानी लिखी है।
'शैतान' में जानकी बोदीवाला भी मुख्य भूमिका में हैं।
स्वतंत्र वीर सावरकर
'स्वतंत्र वीर सावरकर' का भी खत्म हुआ खेल
रणदीप हुड्डा की 'स्वतंत्र वीर सावरकर' लोगों के दिलों को जीतने में नाकाम साबित हुई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 27वें दिन यानी दूसरे बुधवार इस फिल्म ने 45 लाख रुपये का कारोबार किया। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.25 करोड़ रुपये हो गया है।
'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ बनी है।
इस फिल्म को 22 मार्च को हिंदी के साथ मराठी भाषा में रिलीज किया गया था।