शाहरुख खान ने 13 करोड़ रुपये में खरीदा था 'मन्नत', जानिए कितनी है आज की कीमत
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान करीब तीन दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। उन्होंने इस दौरान एक से एक बेहतरीन किरदारों से दुनियाभर के दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। अपनी फिल्मों और शानदार अभिनय के अलावा शाहरुख अपने बंगले 'मन्नत' को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। उनका यह घर आज मुंबई की सबसे आकर्षक जगहों में से हैं। लोग अक्सर इस घर के बाहर खड़े तस्वीरें क्लिक करवाते दिखते हैं।
13 करोड़ रुपये में खरीदा था बंगला
छह मंजिला बने इस बंगले को शाहरुख की सफलता की निशानी कहा जा सकता है। कम ही लोग उनके इस बंगले से जुड़ी खास बातें जानते हैं। दरअसल, इस घर का नाम पहले 'विला वियना' था। जिसे शाहरुख ने 2001 में बाई खोरशेद भानू संजना ट्रस्ट से खरीदा था। स्पॉटबॉय के अनुसार उन्होंने मन्नत को करीब 13 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने 2005 में अपने इस घर का नाम 'विला वियना' से बदलकर 'मन्नत' रख दिया।
शाहरुख के सामने महाराष्ट्र सरकार ने रखे थे विकल्प
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2001 में इस घर के लिए शाहरुख 2,325 रुपये मिनिमल रेंट के तौर पर देते थे। इसके बाद जब महाराष्ट्र सरकार ने लैंड लीज रेट रिवाइज किया तो किंग खान के सामने दो विकल्प रखे गए। जिसमें उन्हें 30 सालों तक 19 लाख रुपये बंगले के लिए हर साल चुकाने होंगे या फिर वह वन टाइम ऑक्यूपेसी फीस के तौर पर 8.3 करोड़ रुपये में यह रख सकते हैं। अभिनेता ने वन टाइम वाला विकल्प चुना।
अब 200 करोड़ रुपये भी ज्यादा शाहरुख के घर की कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट्स का दावा है कि अगर इस बंगले का मालिक कोई आम शख्स होता तो इस 200 करोड़ रुपये में खरीद सकते थे। लेकिन इसमें रहना वाला शख्स बॉलीवुड का सुपरस्टार शाहरुख खान है तो इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये से भी कई गुना ज्यादा है। वहीं, शाहरुख अपने इस घर से बेहद प्यार करते हैं। वह कहते हैं कि वह अपनी जिंदगी की हर चीज को बेच सकते हैं लेकिन मन्नत को नहीं।
सलमान खान खरीदने वाले थे मन्नत
गौरतलब है कि सुपरस्टार सलमान खान भी इस बंगले को खरीदना चाहते थे। लेकिन उस समय उनके पिता सलीम खान ने उनसे पूछा कि वह इतने बड़े घर का क्या करेंगे? इसके बाद सलमान ने मन्नत खरीदने का ख्याल ही छोड़ दिया।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं शाहरुख खान
शाहरुख के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें जल्द ही यशराज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट 'पठान' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को भी अहम किरदारों में देखा जाने वाला है। 'पठान' 2021 में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा किंग खान राजकुमार हिरानी की अनटाइटल्ड सोशल कॉमेडी फिल्म, एटली की एक्शन फिल्म और राज और डीके की विचित्र एक्शन-कॉमेडी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं।