Page Loader
टेलीविजन प्रीमियर में 'जीरो' का रहा जलवा, तोड़ें कई रिकॉर्ड

टेलीविजन प्रीमियर में 'जीरो' का रहा जलवा, तोड़ें कई रिकॉर्ड

Sep 03, 2019
10:22 am

क्या है खबर?

पिछले साल रिलीज़ हई शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। शुरुआत में अच्छा करने के बाद भी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री मारने में नाकामयाब रही थी। फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था। वहीं, फिल्म रिलीज़ होते ही ऑनलान लीक भी हो गई थी। लेकन बड़े पर्दे की अपेक्षा फिल्म ने छोटे पर्दे पर काफी अच्छा किया है और काफी सारे रिकॉर्ड्स बनाए हैं।

जानकारी

छोटे पर्दे पर चला 'जीरो' का जादू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीविजन प्रीमियर में 'जीरो' को लगभग 92 लाख इंप्रेशन्स मिल चुके हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में फिल्म को लगभग 40 लाख इंप्रेशन मिले हैं। कहा जा रहा है कि 'जीरो' के मेकर्स ने ऑनलाइन और टीवी के प्लेटफॉर्म्स को तीव्र प्रिंट दिया है। जानकारी के मुताबिक, टीवी और ऑनलाइन के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने अलग स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल किया है। टीवी-ऑनलाइन की मार्केटिंग थियेटर्स से एकदम अलग तरीके से की गई है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

शाहरुख खान का इंस्टाग्राम पोस्ट

सोशल मीडिया

चाइना फिल्म फेस्टिवल में हुई थी 'जीरो' की स्क्रीनिंग

वहीं, इस साल 'जीरो' की स्क्रीनिंग को चाइना फिल्म फेस्टिवल में रिलीज़ किया गया था। इसके लिए चाइना पहुंचे शाहरुख का बीजिंग एयरपोर्ट पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया था। शाहरुख ने खुद तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं थीं। चाइना फिल्म फेस्ट‍िवल में जीरो के सेल‍ेक्शन पर डायरेक्टर आनंद एल रॉय ने कहा था, "मुझे बहुत खुशी है कि फिल्म को चाइना फिल्म फेस्ट‍िवल में चुना गया. उम्मीद करूंगा फिल्म ऑड‍ियंस को पसंद आएगी।"

ट्विटर पोस्ट

शाहरुख खान का ट्वीट

रोल

'जीरो' में शाहरुख बौने के किरदार में दिखे थे

बता दें कि 'जीरो' में शाहरुख ने एक बौने का किरदार निभाया था, जिसमें उनका नाम बऊआ था। वहीं, इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में थी। ये तिकड़ी इसके पहले 'जब तक है जान' में भी साथ दिखाई दी थी। इस फिल्म में शाहरुख के किरदार को काफी सराहा गया था। 'जीरो' के एक गाने में सलमान ने शाहरुख के साथ कैमियो किया था।

फिल्म

'जीरो' के बाद शाहरुख ने नहीं साइन की कोई फिल्म

वहीं, शाहरुख ने 'जीरो' के बाद से कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि शाहरुख, आलिया-रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' में दिख सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह सिर्फ एक कैमियो रोल नहीं होगा बल्कि इसका कहानी से खास संबंध होगा। इसके अलावा शाहरुख के राजकुमार हिरानी की फिल्म में भी काम करने को लेकर अटकले हैं। सलमान खान के 'इंशाअल्लाह' छोड़ने के बाद शाहरुख इसमें नजर आ सकते हैं।