शाहरुख की 'जवान' और 'डंकी' के निर्माता रिलीज से पहले ही मालामाल, हुआ इतना बड़ा मुनाफा
क्या है खबर?
शाहरुख खान ने इस साल फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।
यही वजह है कि शाहरुख की आने वाली फिल्मों का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। खासकर 'डंकी' और 'जवान' पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
अब खबर है कि इन दोनाें फिल्मों के निर्माताओं के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, इनके नॉन थिएट्रिकल राइट्स बेचने से निर्माताओं को अच्छा-खासा मुनाफा हो गया है।
कमाई
रिलीज से पहले ही हो गई लागत से ज्यादा कमाई
पिंकविला के मुताबिक, 'जवान' और 'डंकी' के नॉन थिएट्रिकल राइट्स 450 से 500 करोड़ रुपये के बीच में बेचे गए हैं।
रिलीज होने से पहले ही फिल्मों ने करोड़ों रुपये कूट दिए हैं। इसमें इन फिल्मों के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स शामिल हैं।
'जवान' के लगभग 250 करोड़ और 'डंकी' के राइट्स 230 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं।
'जवान' का बजट जहां 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, वहीं 'डंकी' का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है।
आगाज
'जवान' 7 सितंबर को होगी रिलीज
'जवान' एटली कुमार के निर्देशन में बनी है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।
फिल्म में वह डबल रोल में दिखेंगे। इसमें उनके साथ साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा नजर आएंगी।
कुछ समय पहले IMDB ने इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची जारी की थी, जिसमें 'जवान' पहले नंबर पर थी।
शाहरुख की यह फिल्म आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है। यह 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
जोड़ी
'डंकी' में शाहरुख के साथ दिखेंगी तापसी
'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। इसकी कहानी डंकी फ्लाइट पर केंद्रित है। फिल्म में पंजाब का एक लड़का दिखाया जाएगा, जो कनाडा जाने के लिए डंकी फ्लाइट वाला रास्ता लेगा।
इसमें शाहरुख के साथ पहली बार तापसी पन्नू नजर आएंगी। यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है। इसमें शाहरुख आर्मी अफसर का किरदार निभाने वाले हैं।
'डंकी' इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में आ सकती है।
आस
'पठान' की सफलता ने बढ़ाई प्रशंसकों की उम्मीदें
शाहरुख को आखिरी बार 2018 में फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। इसकी असफलता के बाद उन्होंने कुछ सालों के लिए अभिनय से ब्रेक ले लिया।
इस साल 'पठान' से शाहरुख ने वापसी की और बॉक्स ऑफिस की चांदी की।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी उनकी इस फिल्म ने लगभग 1,050 करोड़ रुपये की कमाई की।
अब प्रशंसकों को पूरी उम्मीद है कि शाहरुख उन्हें निराश नहीं करेंगे और वह एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के किंग बनकर उभरेंगे।