
स्टार सिस्टम के खिलाफ बोले शाहरुख, कहा- मुझे बतौर अभिनेता और फिल्ममेकर बदलने की जरूरत
क्या है खबर?
पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' रिलीज़ हुई थी। शाहरुख की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।
फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख ने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।
हाल ही में शाहरुख 9वें बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान अपनी पिछली फिल्म 'जीरो' की असफलता पर बात की।
अब शाहरुख ने अपने आपको बतौर अभिनेता बदलने की बात कही है।
बयान
अपने रोल्स, फिल्म को लेकर शाहरुख ने की बात
दरअसल, शाहरुख क्रिटिक्स च्वॉइस फिल्म अवॉर्ड्स में पहुंचे थे। शाहरुख ने इस दौरान अपने रोल्स, फिल्म्स को लेकर बात की।
अपनी स्पीच में शाहरुख ने कहा कि ये अवार्ड उनके जैसे लोगों के लिए खास अवसर दे रहे हैं जो वास्तव में आर्ट और सिनेमा के लिए कुछ खास नहीं कर पाते हैं।
शाहरुख ने कहा, "मैं आशा करता हूं कि यह हमें अपने आइडियाज से कुछ अलग और कुछ नया कल्पना करने के लिए प्रेरित करेंगे।"
बयान
अपने आपको बदलने की जरूरत
शाहरुख ने कहा कि सबसे ज्यादा उनके जैसे स्टार्स या फिल्ममेकर को बदलने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, "मैं एक सुपरहीरो, बौना और प्रोस्थेटिक चेहरे के किरदार का प्रशसंक हूं, अभिनेता बनने के लिए आपको अपने आपको त्यागने और बदलने की जरूरत है।"
ट्विटर पोस्ट
स्पीच देते शाहरुख खान
My Beautiful Wise King @iamsrk 💋
— ♡ Sнαн Kι Bιωι ♡ (@JacyKhan) April 21, 2019
How Wise Strong are your words Sweetheart, like always aaah Sukoon ♡
Thanks for the Sweet slap for the gyaani critics who rate the films by stars only, they are not goddamn Hotels with stars🙏#CriticsChoiceFilmAwards pic.twitter.com/bhRrbuVDgF
फिल्म
'खुद के प्रति होना पड़ता है सच्चा'
शाहरुख ने आगे कहा, "हम फिल्ममेकर्स आर्ट ढूंढते हैं। हम लॉजिक ढूंढते हैं और स्टोरी टेलिंग की फ्री-स्प्रिट पर ध्यान नहीं देते हैं। हमें खुद को याद दिलाना होता है कि सच का कोई फॉर्म नहीं होता है। सिर्फ झूठ को ही फॉर्म करना पड़ता है।"
शाहरुख ने यह भी कहा कि हमें खुद के प्रति सच्चा होना है और वही कहानी बतानी हैं जिसे बताना चाहते हैं।
प्रतिक्रिया
फिल्म क्रिटिक्स से शाहरुख की विनती
शाहरुख ने आगे कहा, "मैं अपने क्रिटिक्स साथियों से कहना चाहूंगा कि कृप्या फिल्म स्टार्स की तरह न बनें। स्टार सिस्टम से दूर रहें। कई साल पहले यह सिस्टम शुरू हुआ जिसके तले बॉलीवुड दब गया। किसी फिल्म की समीक्षा के लिए स्टार सिस्टम काफी नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "3 स्टार, 5 स्टार्स... यह फिल्म है, होटल नहीं। आज हर जगह लोग क्रिटिक्स बन गए हैं। फिल्म क्रिटिक्स खतरे में हैं। कृप्या इसे कंज्यूमर सर्विस से न रिप्लेस करें।"
ट्विटर पोस्ट
अवार्ड्स के दौरान शाहरुख खान
The surprise guest of the evening The one and only funny, witty and the king of Bollywood - King Khan @iamsrk#CriticsChoiceFilmAwards #MotionContentGroupIndia pic.twitter.com/3tp17GqeZE
— SRK Universe UK (@UKSRKUniverse) April 21, 2019