
'जीरो' की असफलता पर बोले शाहरुख खान, 'हो सकता है मैंने गलती कर दी हो'
क्या है खबर?
पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' रिलीज़ हुई थी। शाहरुख की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।
इस साल शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज होने नहीं जा रही है।
वहीं, शाहरुख, चीन में आयोजित 9वें बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान अपनी पिछली फिल्म जीरो की असफलता पर बात की है।
बयान
'जीरो' की असफलता पर बोले शाहरुख
शाहरुख ने कहा, "मैं फिल्म देखने जा रहा हूं। मुझे फिल्म देखने दो और हो सकता है कि मैं पता लगा पाऊं कि...क्या गलत हुआ।"
उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से फिल्म को भारत में खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। हो सकता है मैंने एक गलत फिल्म बनाई हो, हो सकता है मैंने सही कहानी बनाने का निर्णय नहीं लिया हो, इसलिए मैं यहां फिल्म को लेकर थोड़ा सजग हूं और उम्मीद करता हूं कि लोग चीन मेें इस फिल्म को प्यार देंगे।"
ट्विटर पोस्ट
शाहरुख ने किया ट्वीट
What a warm and happy welcome here in China by SRK UNIVERSE China. Thx for the gifts, the flowers and the kisses. I am Red all over!! pic.twitter.com/0VFGjPBWQl
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 17, 2019
प्रोजेक्ट
जून तक अनाउंस कर देंगे अपनी अगली फिल्म
शाहरुख ने इस दौरान ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म जून तक अनाउंस कर देंगे।
शाहरुख ने कहा कि इस समय उन्होंने कुछ डिसाइड नहीं किया है।
शाहरुख ने बताया कि इस समय वह फिल्मों की स्क्रिप्ट सुन रहे हैं और उन पर काम भी कर रहे हैं। जून तक वह अपनी अगली फिल्म फाइनल कर लेंगे और अनाउंस कर देंगे।
प्रोजेक्ट्स
'जीरो' के बाद शाहरुख ने इन फिल्मों को कहा बॉय
पहले खबरें थीं कि शाहरुख, अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करेंगे। लेकिन शाहरुख ने फिल्म छोड़ दी।
फिल्म के स्क्रीन राइटर अंजुम अली ने बताया था कि शाहरुख ने फिल्म इसलिए छोड़ दी क्योंकि वो 'जीरो' के फ्लॉप होने से थोड़ा परेशान हो गए हैं।
इसके बाद चर्चा है कि शाहरुख ने 'डॉन-3' भी छोड़ दी है।
दरअसल, कहा जा रहा है कि 'जीरो' के बाद शाहरुख अपनी फिल्मों को लेकर थोड़ा ज्यादा सजग हो गए हैं।
व्यक्तिगत
अगले प्रोजेक्ट का फैन्स को बेसब्री से इंतजार
इस साल शाहरुख की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं होने जा रही है। शाहरुख ने कोई फिल्म भी अनाउंस नहीं की है। ऐसे में शाहरुख के फैन्स को उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतज़ार है।