शाहरुख खान ने खरीदी हुंडई आयोनिक 5 SUV, जानिए उनकी गाड़ियों का कलेक्शन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने सोमवार (4 दिसंबर) को नई चमचमाती हुंडई आयोनिक 5 खरीदी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इस गाड़ी की कीमत 45.95 लाख रुपये है।
हाल ही में हुंडई आयोनिक 5 ने 1000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है और इसकी 1100वीं यूनिट शाहरुख को हाल ही में डिलीवर की गई।
बता दें, शाहरुख हुंडई के ब्रैंड एंबैसडर हैं और उन्होंने इस साल ऑटो एक्सपो में आयोनिक 5 को लॉन्च किया था।
कार कलेक्शन
शाहरुख के पास हैं ये गाड़ियां
शाहरुख के पास रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप भी है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है।
अभिनेता के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल GT है, इसकी कीमत 3-4 करोड़ रुपये की बीच है।
इसके अलावा शाहरुख के पास ऑडी A6 (65 लाख रुपये), BMW i8 (2.6 करोड़ रुपये), मित्सुबिशी पजेरो (30-35 लाख रुपये), बुगाटी वेरॉन (12.54 करोड़ रुपये) और BMW 6-सीरीज (1.30 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।
शाहरुख के पास 4 करोड़ रुपये की एक वैनिटी वैन भी है।
जानकारी
'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं शाहरुख
मौजूदा वक्त में शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें उनकी जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। विक्की कौशल भी 'डंकी' का अहम हिस्सा हैं।