करण जौहर की इस फिल्म से होंगे शाहरुख के बेटे आर्यन बॉलीवुड में लॉन्च!
बॉलीवुड में कुछ लोगों की ही दोस्ती की मिसाल दी जाती है। करण और शाहरुख एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं, दोनों एक-दूसरे को पारिवारिक सदस्य की तरह मानते हैं। करण पहले ही कह चुके हैं कि शाहरुख के बच्चों को वही बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। लंबे समय के इंतजार के बाद अब फैन्स के लिए खुशखबरी आ गई है। जी हां, अपने जिगरी दोस्त के बेटे आर्यन खान को करण ही लॉन्च करने जा रहे हैं।
'तख्त' में करण को करेंगे असिस्ट!
आर्यन बतौर अभिनेता नहीं बल्कि डायरेक्शन फील्ड में डेब्यू करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण के निर्देशन में बन रही फिल्म 'तख्त' में आर्यन उन्हें असिस्ट करेंगे, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, शाहरुख पहले ही एक इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनके बेटे को अभिनय में नहीं बल्कि फिल्म मेकिंग में रुचि है। ऐसे में हो सकता है कि आर्यन जल्द फिल्म बनाते दिखाई दें।
शाहरुख ने कहा ये
शाहरुख ने हाल ही में हिंदुस्तन टाइम्स से बातचीत में कहा कि आर्यन को फिल्म बनाने में ज्यादा रुचि है। आर्यन फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहा है जबकि सुहाना अभिनेत्री बनना चाहती है। शाहरुख ने आगे कहा कि अगर आर्यन को फिल्म मेकर भी बनना है तो इसके लिए उसे पांच-छह साल और पढ़ाई करनी होगी। इसके लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि उसे करण को फिल्मों में असिस्ट भी करना होगा।
आर्यन, कैलिफोर्निया में फिल्ममेकिंग की कर रही है पढ़ाई
आर्यन की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर अभी से काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 10 लाख फॉलोवर्स हैं। यही नहीं उनका इंस्टाग्राम पेज वैरिफाइड भी है। आर्यन जब भी कोई तस्वीर शेयर करते हैं फैन्स उन्हें हमेशा पॉजिटिव रिस्पॉन्स देते हैं। आर्यन की पॉपुलरिटी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर फैंस उनके डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। आर्यन फिलहाल कैलिफोर्निया में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।
आर्यन का इंस्टाग्राम अकाउंट
अगले साल रिलीज़ होगी 'तख्त'
मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में रणवीर सिंह, करीना कपूर, अनिल कपूर आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर की मुख्य भूमिका हैं। 'तख्त' में दारा शिकोह और औरंगज़ेब के बीच उत्तराधिकार की लड़ाई को दिखाया जाएगा। सत्रहवीं शताब्दी पर बन रही फिल्म में विक्की कौशल औरंगजेब की भूमिका तो रणवीर सिंह, दारा शिकोह के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म इसी साल नवंबर में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।