शाहरुख खान के बेटे आर्यन का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, इंस्टाग्राम पर खुद दी जानकारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी आर्यन ने इंस्टा स्टोरी के जरिए दी।
आर्यन ने स्टोरी शेयर कर लिखा कि, उनके अकाउंट से फेसबुक पर होने वाली किसी भी पोस्ट, फोटो या मैसेज को इग्नोर किया जाए।
बता दें कि आर्यन के फेसबुक पर करीब 10 लाख फॉलोवर हैं।
आर्यन इस वक्त साउथ कैलीफोर्निया की एक यूनिवर्सटी में पढ़ाई कर रहे हैं।
अकाउंट हैक
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं आर्यन
आर्यन, शाहरुख के तीन बच्चों में सबसे बड़े हैं। उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनके शानदार लुक की कायल है।
आर्यन लाइमलाइट में आने से थोड़ा बचते हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
वहीं यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी का अकाउंट हैक हुआ हो।
इससे पहले शाहिद कपूर, ऋषि कपूर, अभिषेक बच्चन और श्रुति हासन जैसे कई स्टार्स के अकाउंट भी हैक हो चुके हैं।
फिल्में
आर्यन को करण करेंगे लॉन्च
आर्यन के फिल्मों में आने की बात करें तो करण जौहर पहले ही कह चुके हैं कि आर्यन को वह अपनी फिल्म से लॉन्च करेंगे।
खबरें यह भी है कि आर्यन की पहली फिल्म दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ होगी।
वहीं आर्यन की बहन सुहाना खान भी फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं। सुहाना अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।