शाहरुख खान के बेटे आर्यन को मिली ग्रेजुएशन की डिग्री, वायरल हो रही ये तस्वीर
क्या है खबर?
शाहरुख खान के साथ उनके बेटे आर्यन खान भी लोगों के बीच खूब चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है।
अब एक बार फिर आर्यन सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार वह अपनी पढ़ाई को लेकर चर्चा का विषय बने हैं।
दरअसल, आर्यन ग्रैजुएट हो चुके हैं। उन्हें बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री मिल गई है।
आइए देखते हैं सेरेमनी से आर्यन की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर।
जानकारी
फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे थे आर्यन
आर्यन ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया (USC) से ग्रैजुएशन की है। वह वहां फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे थे। रविवार को उन्हें इसकी डिग्री मिली।
अब आर्यन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें वह ब्लैक ग्रेजुएशन रोब पहने दिख रहे हैं।
उन्होंने हाथ में डिग्री ले रखी है। उनका पूरा नाम आर्यन शाहरुख खान और साथ में 'बैचलर्स ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन, स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स लिखा दिखाई दे रहा है।
लोकप्रियता
फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं आर्यन
सोशल मीडिया पर 23 वर्षीय आर्यन की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड में आने से पहले ही उनके चाहनेवालों की तादाद किसी स्टार से कम नहीं है।
यही वजह है कि आर्यन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।
उनके नाम से सोशल मीडिया पर ढेरों फैन पेज बने हुए हैं।
ग्रैजुएशन सेरेमनी से उनकी तस्वीर सामने आने के बाद अब एक बार फिर आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है।
खुलासा
हीरो नहीं, निर्देशक बनेंगे आर्यन
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरा बेटा एक्टिंग नहीं करना चाहता, मुझे नहीं लगता कि वह कर पाएगा। वह पर्दे के पीछे काम करना चाहता है। आर्यन अच्छा दिखता है, लंबा है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उसमें एक्टिंग वाली बात है और शायद उसे खुद इस बात का अहसास भी है।"
पिछले महीने आर्यन को यशराज स्टूडियोज के बाहर देखा गया था, जिसके बाद से उनके बॉलीवुड डेब्यू की अटकलें तेज हो गई थीं।
पाबंदी
घर पर आर्यन के लिए बनाया है शाहरुख ने एक नियम
शाहरुख का हाल ही में एक इंटरव्यू वायरल हो रहा था। उन्होंने कहा था, "मेरे घर में एक आदमी को अपनी मां, बहन या महिला मित्रों के सामने शर्टलेस घूमने का अधिकार नहीं है। मैं आर्यन को हर समय टी-शर्ट पहनने के लिए कहता हूं।"
उन्होंने कहा, "अगर आप अपनी मां, बेटी, बहन, महिला मित्रों को बिना कपड़ों के देखकर असहज महसूस करते हैं तो आप उनसे कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वे आपको शर्टलेस घूमने दें?"