शाहरुख खान की घड़ी ने खींचा प्रशंसकों का ध्यान, कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये
25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। अब इस बीच शाहरुख अपनी नई घड़ी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में अभिनेता को एक कार्यक्रम में देखा गया, जहां लोगों की नजरें उनकी घड़ी पर टिकी रह गईं। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, उनकी नीले रंग की इस घड़ी की कीमत 4.98 करोड़ रुपये है।
वीडियो में भी घड़ी पहने नजर आए शाहरुख
दीपिका ने भी अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया किया है, जिसमें शाहरुख वही घड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी यह घड़ी Audemars Piguet's Royal Oak Perpetual Calendar Blue Ceramic है। बता दें, अभिनेता का घर 'मन्नत' भी आकर्षण का क्रेंद्र रहता है। बड़ी संख्या में फैंस उनके घर को देखने पहुंचते हैं। इस घर को शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने सजाया है, जिसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये बताई जाती है।