Page Loader
शाहरुख खान के पास अभी कोई भी फिल्म नहीं, अभिनेता ने खुद बताई वजह

शाहरुख खान के पास अभी कोई भी फिल्म नहीं, अभिनेता ने खुद बताई वजह

Jun 23, 2019
02:29 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख ने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। वहीं, शाहरुख के फैन्स उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं। 'बादशाह' को फैन्स बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। शाहरुख के कई प्रोजेक्ट्स में काम करने को लेकर खबरें आईं, लेकिन सब निराधार साबित हुईं। अब शाहरुख ने खुद भविष्य में अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की।

बयान

3-4 महीने फिल्मों में नहीं होना चाहता इन्वॉल्व- शाहरुख

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा, "मेरे पास अभी कोई फिल्म नहीं है। मैं इस समय किसी फिल्म में काम नहीं कर रहा हूं।" शाहरुख ने आगे कहा, "दरअसल, जब आप किसी एक फिल्म पर काम करते हैं, तो आप उसके खत्म होते ही दूसरी फिल्म पर काम करने लगते हैं। लेकिन फिलहाल मैं फिल्मों में बिजी नहीं होना चाहता हूं।" शाहरुख ने साफ किया कि वह तीन-चार महीने किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करना चाहते हैं।

कारण

परिवार संग बिताना चाहता हूं समय- शाहरुख

इस दौरान शाहरुख ने यह बताया, "इस समय मुझे मन करता है कि मैं समय निकालकर फिल्में देखूं, कहानियां सुनूं और ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ूं।" उन्होंने यह भी कहा, "मेरे बच्चे कॉलेज में हैं। मेरी बेटी कॉलेज में हैं, बेटे की पढ़ाई खत्म होने वाली है। इसलिए मैं अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं।" शाहरुख की बातों से लग रहा है कि फैन्स को उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

जानकारी

लंदन में पत्नी और बेटे के साथ छुट्टियां मना रहे हैं शाहरुख

बता दें कि इस समय शाहरुख अपनी पत्नी गौरी और छोटे बेटे अब्राह्म के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। एयरपोर्ट से शाहरुख और उनके बेटे का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

रिपोर्ट्स

राजकुमार की फिल्म में आएंगे नज़र

खबरें ये भी हैं कि शाहरुख, राजकुमार हिरानी की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को शाहरुख और रजाकुमार मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म एक लव स्टोरी होगी। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राजकुमार इस प्रोजेक्ट में विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करते नहीं दिखेंगे, हो सकता है कि इस फिल्म को राजकुमार अपने खुद के बैनर तले बनाएं। ऐसे में हो सकता है कि शाहरुख, ब्रेक के बाद इस फिल्म में नजर आएं।