पुलवामा के शहीदों को शाहरुख खान ने दिया ट्रिब्यूट, शूट किया स्पेशल सॉन्ग 'तू देश मेरा'
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को आतंकी हमले में 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे। हमले में शहीद सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए देशभर के लोग आगे आए थे। मदद के लिए बॉलीवुड भी आगे आया था। आमिर खान, अमिताभ बच्चन सहित बॉलीवुड के कई सेलीब्रिटीज ने शहीदों के लिए एक श्रद्धांजलि गीत भी रिकॉर्ड किया था। अब इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है।
शाहरुख ने पूरी की अपने हिस्से की शूटिंग
दरअसल, पुलवामा शहीदों को लिए एक ट्रिब्यूट वीडियो 'तू देश मेरा' तैयार किया जा रहा है। इस वीडियो के लिए 14 सितारों को अप्रोच किया गया है। इनमें रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और कार्तिक आर्यन जैसे सितारों का नाम शामिल है। इनमें से रणबीर, आमिर और अमिताभ ने अपने हिस्से की शूटिंग कर भी ली है। इन सितारों के बाद शाहरुख ने भी अपने हिस्से की शूटिंग हाल ही में पूरी की।
शूटिंग के दौरान आमिर, अमिताभ और रणबीर
शाहरुख ने इन लाइन्स को गाया
मिली जानकारी के मुताबिक, शाहरुख ने अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद इसके लिए पिछले हफ्ते शूट किया है। शाहरुख ने चार मिनट का शूट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने 'तू देश मेरा' के लिए तेर लिए जिएं-मरें, वादे जो तुझसे किए पूरे सब करें। देश के रंग में रंगा हुआ, कहता है ये लहू मेरा, आंच भी आए तिरंगा को तो बह जाऊं कतरा-कतरा। तू देश मेेरा, मैं हूं तेरा... लाइन्स को गाया।
सेलेब्रिटीज का इसमें शामिल होना तारीफ के काबिल- CRPF के डीआईजी मोसेस
CRPF के डीआईजी मोसेस दिनाकरण ने कहा, "यह हमारे हीरो और शहीदों को श्रद्धांजलि है और विश्वास दिलाता है कि पूरा देश हमारे साथ एकजुटता के साथ खड़ा हुआ है। सेलेब्रिटीज का इसमें शामिल होना तारीफ के काबिल और दिल छू लेने वाला है।"
कल रिलीज़ हो सकता है गाने का टीज़र!
हालांकि अभी इस गाने की लॉन्च डेट फाइनल नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर इसके टीज़र को रिलीज़ किया जाएगा। पहले माना जा रहा था कि वीडियो को सीआरपीएफ डे के मौके पर शेड्यूल किया जाएगा, लेकिन बाद में इसे रिशेड्यूल कर दिया गया। इस गाने को मुख्य रूप से जावेद अली, जुबिन नौटियाल, शाबाब साबरी और कबीर सिंह ने गाया है। इसकी शूटिंग में 150 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान भी शामिल रहे।
आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान हुए थे शहीद
उल्लेखनीय है 14 फरवरी को CRPF का काफिला लेथपोरा के लटूमोडे को पार कर रहा था, तभी अचानक से हाइवे पर एक तेज गाड़ी और एक मिनट से भी कम वक्त में यह बस से जा टकराई। हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे। इस हमले के लिए 10-15 किलो RDX इस्तेमाल किया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की।
शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आया था बॉलीवुड
शहीदों के परिवार को अमिताभ ने पांच-पांच लाख रुपये दान किए थे। वहीं, हमले में शहीद हुए परिजनों की मदद के लिए अक्षय ने 15-15 लाख रुपये की सहायता राशि दी थी। बॉलीवुड गायिका लता मंगेश्कर ने भारतीय सेना की मदद के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया था। इसके अलावा सलमान खान, दिलजीत दोसांझ और सिंगर बादशाह भी शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए थे।