क्या 'धूम 4' कर रहे हैं शाहरुख खान? अभिनेता ने खुद दिया जवाब
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के अगले प्रोजेक्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख आखिरी बार बड़े पर्दे पर पिछले साल दिखाई दिए थे। इसके बाद से उन्होेंने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। वहीं, हाल ही में खबरें आईं थीं कि शाहरुख ने अली अब्बास जफर के अगले प्रोजेक्ट को साइन कर लिया है। माना जा रहा था कि यह फिल्म 'धूम 4' है। अब इस पर खुद शाहरुख ने प्रतिक्रिया दी है।
शाहरुख से फैन ने 'धूम 4' को लेकर किया सवाल
शाहरुख ने मंगलवार को #AskSRK सेशन को ऑर्गजाइज किया। इस सेशन में शाहरुख से फैन्स ने कई सवाल पूछे, लेकिन एक सवाल जिसने सबका ध्यान खींचा, वह था कि क्या शाहरुख, 'धूम 4' कर रहे हैं या नहीं? दरअसल, एक फैन ने पूछा, 'सर सुना है आप 'धूम 4' कर रहे हो, क्या ये सच है?' इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया और फिल्म को करने की खबरों को महज अफवाह बताया।
'धूम 4' का हिस्सा नहीं हैं शाहरुख
शाहरुख ने फैन के सवाल पर जवाब देते हुए लिखा, 'मैंने भी सुना है। तुम्हें कुछ और खबर मिले तो देना।' अब शाहरुख के जवाब से तो साफ लग रहा है कि वह 'धूम 4' नहीं कर रहे हैं।
फैन के सवाल पर शाहरुख का रिप्लाई
शाहरुख को लेकर ये भी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं सामने
शाहरुख को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। कहा जा रहा है कि 'बादशाह', साजिद नाडियाडवाला की 'लैंड ऑफ लुंगी' में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा शाहरुख के राजकुमार हिरानी के साथ काम करने को लेकर अटकले हैं। शाहरुख को लेकर यह भी चर्चा है कि सलमान खान के संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' छोड़ने के बाद वह इसका हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, शाहरुख ने कह दिया है कि उन्होंने किसी प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है।
पहले भी ऐसी अफवाहों पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं शाहरुख
वहीं, इसके पहले शाहरुख के कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होने की खबरें सामने आ चुकी हैं। इस पर रिएक्ट करते हुए शाहरुख ने लिखा था, 'यह जानकर अच्छा लगता है कि मेरी अनुपस्थिति और मेरे पीठ पीछे मैंने अंधविश्वासी तरीके सेे इतनी फिल्में साइन कर ली हैं जिनके बारे में मुझे खुद भी पता नहीं है। मैं तभी फिल्म करता हूं, जब मैं कहता हूं कि मैं फिल्म कर रहा हूं।'
एक-दो महीने में कर दूंगा अगले प्रोजेक्ट का ऐलान- शाहरुख
वहीं, 'टेड टॉक्स इंडिया' के लॉन्च पर शाहरुख ने बताया था कि वह इस समय दो-तीन स्क्रिप्ट को पढ़ रहे हैं और अगले एक या दो महीने में अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर देंगे।