
शाहरुख खान नहीं करेंगे BYJU'S के साथ अपनी डील रिन्यू, सालाना लेते थे इतने करोड़
क्या है खबर?
शाहरुख खान एक ओर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं तो अब वह एड-टेक कंपनी BYJU'S से किनारा करने जा रहे हैं।
दरअसल, BYJU'S संकट से जूझ रही है और ऐसे में अपनी कॉस्ट कटिंग को बचाने के लिए कई फैसले ले रही हैं।
कहा जा रहा है कि कंपनी शाहरुख के साथ अपनी डील को रिन्यू नहीं करेगी और अभिनेता भी ऐसा ही चाहते हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं कि BYJU'S से शाहरुख कितनी कमाई करते थे।
विस्तार
शाहरुख नहीं करना चाहते काम
इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार, BYJU'S सितंबर में खत्म हो रही शाहरुख के साथ अपनी डील को आगे नहीं बढ़ाना चाहती तो अभिनेता भी ब्रांड के साथ काम करने में झिझक रहे हैं।
यह फैसला पिछले कुछ समय में हुई घटनाओं को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है।
दरअसल, अप्रैल में मध्य प्रदेश में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने महिला की शिकायत पर कंपनी और अभिनेता के कर्मचारी को नोटिस भेजकर फीस और मुआवजा देने का आदेश दिया था।
विस्तार
BYJU'S से कितना पैसा कमाते थे शाहरुख?
BYJU'S की शुरुआत 2007 में रवींद्रन ने कैट की तैयारी कराने के लिए खोले गए कोचिंग से शुरू की थी।
इसके बाद उन्होंने 2011 में अपनी कंपनी रजिस्टर की और 2015 में ऐप लॉन्च कर दिया।
2017 में BYJU'S ने शाहरुख को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया था, जिसके बाद से दोनों साथ में काम कर रहे थे।
कंपनी ने अभिनेता को लगभग 4 करोड़ रुपये की वार्षिक फीस के साथ अपने ब्रांड का चेहरा बनाया था।
विस्तार
संकट में BYJU'S
पिछले 1 साल में ऑनलाइन शिक्षा बाजार में मंदी के कारण BYJU'S ने लागत कम करने के लिए हजारों नौकरियों में कटौती की है।
बीते हफ्ते भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की थी कि इस बार BYJU'S की जगह भारतीय टीम की मुख्य प्रायोजक फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 होगी।
इसके अलावा पिछले महीने BYJU'S के 3 प्रमुख निवेशकों ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफे दे दिया है, वहीं कंपनी की वैल्यू भी पहले से घट गई है।
विस्तार
ED ने मारा था छापा
BYJU'S इस समय लगभग 10,000 करोड़ रुपये के कर्ज के चलते अमेरिकी मुकदमे से जूझ रही है। कंपनी को जल्द इस कर्ज का भुगतान करना था, लेकिन अभी यह स्थिति में नहीं है।
मई में बेंगलुरु स्थित कंपनी के 3 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा था। इस दौरान ED ने आपत्तिजनक दस्तावेज व डिजिटल डाटा जब्त किया था।
ED के अनुसार, कंपनी ने 2020-21 से वित्तीय ब्योरा तैयार नहीं किया और खातों का ऑडिट भी नहीं कराया।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख ने इस साल 'पठान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी, जिसमें एक्शन अवतार में उन्हें काफी पसंद किया गया।
अब वह एटली की 'जवान' में नयनतारा के साथ नजर आने वाले हैं, जो 7 सितंबर को रिलीज होगी।
वह राजकुमार हिरानी की 'डंकी' का भी हिस्सा हैं, जिसमें पहली बार उनके साथ तापसी पन्नू की जोड़ी बनी है।
इसके अलावा अभिनेता 'टाइगर वर्सेज पठान' में सलमान खान के साथ दिखाई देंगे।