Page Loader
शाहरुख खान पर लगा राम चरण का अपमान करने का आरोप, प्रशंसक भड़के
शाहरुख खान पर लगा राम चरण का अपमान करने का आरोप

शाहरुख खान पर लगा राम चरण का अपमान करने का आरोप, प्रशंसक भड़के

लेखन मेघा
Mar 05, 2024
12:08 pm

क्या है खबर?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का 3 दिन तक चला प्री-वेडिंग कार्यक्रम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस समारोह के लिए देश-दुनिया की मशूहर हस्तियों ने गुजरात के जामनगर में शिरकत की तो मनोरंजन जगत के सितारों ने भी खूब धमाल मचाया। समारोह में शाहरुख खान भी खूब मस्ती-मजाक करते नजर आए, लेकिन अब उन पर अभिनेता राम चरण का अपमान करने का आरोप लग रहा है। ऐसे में शाहरुख सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं।

मामला

जानिए पूरा मामला

समारोह के दूसरे दिन शाहरुख ने सलमान खान और आमिर खान के साथ फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। तीनों खान ने पहले 'नाटू नाटू' के स्टेप कॉपी किए तो बाद में अपने अंदाज में डांस किया। इसी बीच शाहरुख ने राम को स्टेज पर बुलाया और डांस किया। साथ ही शाहरुख ने मजाक-मजाक में अभिनेता को "इडली वड़ा" कह दिया, जिसे सुनकर राम की पत्नी उपासना की मेकअप आर्टिस्ट जेबा और प्रशंसक भड़क उठे।

आरोप

समारोह छोड़कर चली गई थीं मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसन ने शाहरुख के बयान पर आपत्ति जताते हुए लिखा, 'भेंड, इडली वड़ा राम चरण कहां है तू?' ये सुनने के बाद मैं वहां से चली गई। राम चरण जैसे सितारे के लिए इतना अपमानजनक व्यवहार?' जेबा ने साउथ कलाकारों को उचित सम्मान न देने की बात कहते हुए लिखा, 'सब हमें कम भुगतान करना चाहते हैं क्योंकि हम साउथ से हैं, जबकि दूसरे कलाकारों को तीन गुना राशि मिलती है, अगर वे दिल्ली-मुंबई से हैं।'

प्रतिक्रिया

प्रशंसकों की आलोचना का शिकार हुए किंग खान

जेबा की पोस्ट के बाद से ही राम के प्रशंसक भी शाहरुख के बयान की आलोचना कर रहे हैं। एक ने फिल्म 'जवान' की ओर इशारा करते हुए लिखा, 'एक दक्षिण भारतीय निर्देशक ने उन्हें उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी और वह राम को इडली कहकर नस्लवादी व्यवहार कर रहे हैं।' दूसरे ने लिखा, 'शाहरुख ने राम का मजाक उड़ाया है' तो एक अन्य ने कहा, 'मैं शाहरुख की प्रशंसक हूं पर उनका तरीका सही नहीं था।'

ट्विटर पोस्ट

देखिए राम चरण के लिए क्या बोले थे किंग खान

जानकारी

शाहरुख के बचाव में आए उनके प्रशंसक

एक ओर शाहरुख की आलोचना हो रही है तो प्रशंसक उनके बचाव में उतर आए हैं। उनका दावा है कि शाहरुख ने राम को बुलाने के लिए अपनी फिल्म 'वन 2 का 4' का डायलॉग बोला था। उन्होंने इसका वीडियो साझा किया है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए शाहरुख के बचाव में साझा किया गया वीडियो

विस्तार

जुलाई में शादी करेंगे अनंत-राधिका

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका के 1 मार्च से 3 मार्च तक प्री-वेडिंग फंक्शन हुए हैं। इसके बाद कपल जुलाई में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। दोनों का बीते साल रोका हुआ था तो जनवरी में उन्होंने सगाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस समारोह के लिए अंबानी परिवार ने 1,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिसमें से 125 करोड़ रुपये खाने-पीने और 52 करोड़ पॉप स्टार रिहाना को दिए गए हैं।