'जवान' के मुश्किल दृश्य को शाहरुख ने एक टेक में किया पूरा, स्टंटमैन ने सुनाई कहानी
क्या है खबर?
शाहरुख खान अपने अभिनय के साथ-साथ अपने व्यवहार के कारण भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। कभी वह अपने प्रशंसकों के लिए कुछ ऐसा कर देते हैं, जो लोगों के दिल को छू लेता है, तो कभी साथी कलाकारों को एक यादगार अनुभव दे जाते हैं।
ऐसा ही अनुभव 'जवान' के एक स्टंटमैन को मिला और अब वह शाहरुख की तारीफ करने नहीं थक रहे। उन्होंने 'जवान' की शूटिंग के कुछ दिलचस्प किस्से भी साझा किए हैं।
बयान
स्टंटमैन की सुरक्षा को लेकर चिंतत थे शाहरुख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जवान' में काम करने वाले स्टंटमैन सद्दाम ने फिल्म के सेट पर शाहरुख के व्यवहार की दिलचस्प बातें साझा की हैं।
उन्होंने कहा, "मैंने जितने अभिनेताओं के साथ काम किया है, वे बताते हैं कि वो ऐसे करेंगे, वैसे करेंगे, लेकिन शाहरुख ऐसे नहीं हैं। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं स्टंट कैसे करने वाला हूं। वह मेरी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित थे। शॉट खत्म होने के बाद उन्होंने आकर मुझसे पूछा, तू ठीक है?"
दृश्य
इस दृश्य को शाहरुख ने एक टेक में किया पूरा
सद्दाम ने आगे कहा, "मैं हैरान रह गया, यह किस तरह के स्टार हैं।"
शाहरुख की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि एक दृश्य में शाहरुख का हाथ पीछे बंधा हुआ था और उन्हें कुछ लोगों से लड़ना था। उन्होंने तय किया कि वह इस दृश्य को खुद करेंगे। उन्होंने इस दृश्य को एक टेक में ही पूरा कर दिया। उन्होंने जमीन पर कालीन भी नहीं बिछवाई। कालीन से थोड़ा आराम रहता है।
किरदार
एक्शन फिल्म है 'जवान'
'जवान' एक एक्शन फिल्म है, जिसमें शाहरुख डबल रोल में दिखाई देंगे। उनके दोनों किरदार बाप-बेटे के होंगे, जिसमें बाप एक अधिकारी है और बेटा गैंग्स्टर।
फिल्म में कई बड़े एक्शन दृश्यों की शूटिंग हो चुकी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में संजय दत्त का कैमियो होगा। शाहरुख और संजय पर्दे पर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।
बीते दिनों फिल्म के सेट से कई वीडियो लीक हो गए थे, जिसके लिए निर्माताओं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
रिलीज
7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'पठान' के बाद शाहरुख के प्रशंसक अब उनकी 'जवान' का इंतजार कर रहे हैं। पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म में VFX के काम में और वक्त लगने के कारण इसे टाल दिया गया है। अब यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।
इस फिल्म से तमिल अभिनेत्री नयनतारा हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी।
इनके अलावा विजय सेतुपति और योगी बाबू भी फिल्म हा हिस्सा हैं।