शाहरुख खान कैसे बने बेशुमार धन-संपत्ति के मालिक? जानिए कहां-कहां से होती है मोटी कमाई
शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने संघर्ष के दिनों को याद कर शाहरुख कहते हैं कि एक वक्त था, जब फीस का भुगतान न कर पाने के चलते उन्हें स्कूल से लगभग निकाल दिया गया था। जब वह मुंबई आए तो उन्हें दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं होती थी। उन्हें सड़क पर रातें गुजारनी पड़ती थीं। हालांकि, आज शाहरुख भारत के सबसे अमीर स्टार हैं। आइए जानें उनकी अचूक संपत्ति का राज।
फिल्मों के मुनाफे में भी लेते हैं हिस्सेदारी
शाहरुख ने इसी साल हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची में अपनी जगह बनाई है। वह देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार हैं। उनकी अनुमानित संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये आंकी गई है। शाहरुख की कमाई का एक हिस्सा फिल्मों में प्राॅफिट शेयरिंग से आता है। वह फीस के साथ-साथ मुनाफे में भी हिस्सेदारी लेते हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के लिए 100 करोड़ रुपये फीस के साथ-साथ मुनाफे का 60 प्रतिशत भी शाहरुख ने अलग से लिया था।
प्रोडक्शन हाउस भी है कमाई का बड़ा जरिया
शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान मिलकर एक सफल प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। साल 2002 में शुरू हुए इस प्रोडक्शन हाउस का नाम रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोडक्शन हाउस से शाहरुख खान हर साल 500 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। उनके इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले 'मैं हूं ना' से लेकर 'माय नेम इज खान', 'ओम शांति ओम' और 'डंकी' तक कई सफल फिल्मों का निर्माण हो चुका है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं शाहरुख
शाहरुख IPL क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो IPL में KKR से हर साल 250 से 270 करोड़ रुपये तक की कमाई होती है। इनमें से 100 करोड़ रुपये खिलाड़ियों को खरीदने और मैनेजमेंट पर खर्च किए जाते हैं। इस तरह KKR 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाती है। KKR में शाहरुख की 55 फीसदी की हिस्सेदारी है और वह इस टीम से हर साल 70 से 80 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।
किडजानिया से भी होती है कमाई
बच्चों के प्रति शाहरुख का लगाव जगजाहिर है। वह बच्चों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखते हैं और इसी खास जुड़ाव के चलते शाहरुख किडजानिया से जुड़े, जो कई मनोरंजन पार्क और स्कूल चलाता है, जहां बच्चे कई तरह की गतिविधियां सीखते हैं। वह इस कंपनी में 26 प्रतिशत मुनाफे की हिस्सेदारी रखते हैं। किडजानिया इंडिया के निदेशक और CEO संजीव कुमार ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि मुंबई में उनके प्रोजेक्ट की लागत लगभग 100 करोड़ रुपये है।
विज्ञापनों के लिए भी लेते हैं मोटी रकम
फिल्मों के अलावा शाहरुख विज्ञापनों के लिए भी मोटी रकम लेते हैं। बताया जाता है कि वह एक विज्ञापन शूट करने के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। शादी या किसी निजी समारोह में परफॉर्म करने के लिए शाहरुख 4 से 8 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। इस तरह शाहरुख ने 7, 300 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा की है। 1 साल में किंग खान की संपत्ति में 1,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।