LOADING...
शाहरुख खान बने मेट गाला में कदम रखने वाले पहले भारतीय अभिनेता, सामने आया लुक
शाहरुख खान बने मेट गाला में कदम रखने वाले पहले भारतीय अभिनेता (तस्वीर: एक्स/@SRKUniverse)

शाहरुख खान बने मेट गाला में कदम रखने वाले पहले भारतीय अभिनेता, सामने आया लुक

May 06, 2025
06:24 am

क्या है खबर?

फैशन जगत के लोग काफी समय से मेट गाला का इंतजार कर रहे थे। यह फैशन के क्षेत्र में सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है, जिसमें दुनियाभर की लोकप्रिय हस्तियां शामिल होती हैं। मेट गाला 2025 भारत के लिए भी बहुत खास रहा है और हो भी क्यों ना, अभिनेता शाहरुख खान ने इस कार्यक्रम में डेब्यू जो किया है। किंग खान के लुक का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है।

लुक

सब्यसाची ने डिजाइन किए शाहरुख के कपड़े

आखिरकार शाहरुख का मेट गाला लुक सामने आ गया है। उन्होंने भारत के सबसे बड़े फैशन डिजाइनरों में से एक सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम पहनकर मेट गाला में धमाकेदार आगाज किया। शाहरुख ने काले रंग कोर्ट-पैंट पहना हुआ था। फैशन जगत के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला में शाहरुख ने चार चांद लगा दिए हैं। ऐसा पहली बार है, जब कोई भारतीय अभिनेता मेट गाला के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरता नजर आया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें 

ट्विटर पोस्ट

देखें वीडियो

मेट गाला 

क्या है मेट गाला और कब हुई इसकी शुरुआत? 

मेट गाला एक ऐसा इवेंट है, जिसका रेड कार्पेट फैशन पूरी दुनिया में चर्चा में रहता है। इसका आयोजन हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है। इसकी शुरुआत 1948 में हुई थी। इसे मेट बॉल, पार्टी ऑफ द ईयर, द ऑस्कर्स ऑफ ईस्ट कोस्ट, ATM ऑफ द मेट जैसे नामों से जाना जाता है। फैशन के इस महाकुंभ के रेड कार्पेट पर देश-विदेश के मशहूर फैशन डिजाइनर, हीरो-हीरोइन अपने फैशन का जलवा बिखेरते हैं।