
शाहरुख खान बने मेट गाला में कदम रखने वाले पहले भारतीय अभिनेता, सामने आया लुक
क्या है खबर?
फैशन जगत के लोग काफी समय से मेट गाला का इंतजार कर रहे थे। यह फैशन के क्षेत्र में सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है, जिसमें दुनियाभर की लोकप्रिय हस्तियां शामिल होती हैं।
मेट गाला 2025 भारत के लिए भी बहुत खास रहा है और हो भी क्यों ना, अभिनेता शाहरुख खान ने इस कार्यक्रम में डेब्यू जो किया है।
किंग खान के लुक का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है।
लुक
सब्यसाची ने डिजाइन किए शाहरुख के कपड़े
आखिरकार शाहरुख का मेट गाला लुक सामने आ गया है। उन्होंने भारत के सबसे बड़े फैशन डिजाइनरों में से एक सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम पहनकर मेट गाला में धमाकेदार आगाज किया।
शाहरुख ने काले रंग कोर्ट-पैंट पहना हुआ था। फैशन जगत के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला में शाहरुख ने चार चांद लगा दिए हैं।
ऐसा पहली बार है, जब कोई भारतीय अभिनेता मेट गाला के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरता नजर आया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Can this man be any hotter? Asking on behalf of the entire internet! 👑🤌🏻#ShahRukhKhan at the #METGala#Trending #MetGala2025 pic.twitter.com/dmw8FeLpuW
— Filmfare (@filmfare) May 5, 2025
ट्विटर पोस्ट
देखें वीडियो
SRK ON THE MET CARPET FINALLY #MetGala2025 #ShahRukhKhan pic.twitter.com/bYJARq7Feb
— 𝒘. 🤍 (@omgwashhh) May 5, 2025
मेट गाला
क्या है मेट गाला और कब हुई इसकी शुरुआत?
मेट गाला एक ऐसा इवेंट है, जिसका रेड कार्पेट फैशन पूरी दुनिया में चर्चा में रहता है। इसका आयोजन हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है। इसकी शुरुआत 1948 में हुई थी।
इसे मेट बॉल, पार्टी ऑफ द ईयर, द ऑस्कर्स ऑफ ईस्ट कोस्ट, ATM ऑफ द मेट जैसे नामों से जाना जाता है।
फैशन के इस महाकुंभ के रेड कार्पेट पर देश-विदेश के मशहूर फैशन डिजाइनर, हीरो-हीरोइन अपने फैशन का जलवा बिखेरते हैं।