'द लायन किंग' हिंदी में मुफासा और सिंबा की आवाज बनेंगे शाहरुख और आर्यन खान
साल 2016 में 'द जंगल बुक' को नए अवतार में पेश करने के बाद डिजनी एक और करिश्मा रचने जा रहा है। डिजनी अब अपनी एक और सुपरहिट फिल्म 'द लायन किंग' का नया संस्करण रिलीज़ करने की तैयारी में है। कहानी के साथ-साथ 'द लायन किंग' की खासियत होगी इसकी स्टारकास्ट। जी हां, इसमें शाहरुख खान के साथ उनके बेटे आर्यन खान भी सुनाई देने वाले हैं। आर्यन इसमें लीड रोल की आवाज में होंगे।
फिल्म के हिंदी संस्करण में शाहरुख और आर्यन की आवाज सुनाई देगी
'द लायन किंग' के नए संस्करण में एनीमेशन की नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके हिंदी संस्करण में शाहरुख-आर्यन की आवाज सुनाई देने वाली है। शाहरुख फिल्म में मुफासा और आर्यन सिंबा की आवाज के तौर पर सुनाई देंगे।
आर्यन के साथ इसका हिस्सा होना बेहद खास- शाहरुख
इस पर बात करते हुए शाहरुख ने कहा, "द लायन किंग एक ऐसी फिल्म है जिसे मेरा पूरा परिवार पसंद करता है। एक पिता होने के नाते मैं पूरी तरह से मुफासा के साथ अपने आपको रिलेट कर सकता हूं और उस प्यारे रिश्ते को भी जो वह अपने बेटे को साथ शेयर करता है।" उन्होंने आगे कहा, "आर्यन के साथ इसका हिस्सा होना बहुत खास है। हम इसके लिए उत्सुक हैं क्योंकि अब्राह्म (शाहरुख का छोटा बेटा) इसे देखेगा।"
'मुसाफा और सिंबा की आवाज के लिए शाहरुख-आर्यन की आवाज बेस्ट'
डिजनी इंडिया स्टूडियो इंटरनेटमेंट के हेड बिक्रम दुग्गल ने इस पर बात करते हुए कहा, "द लायन किंग एक बहुत अच्छी कहानी है। अब इसके नए संस्करण के साथ, हमारा उद्देश्य इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।" उन्होंने आगे कहा, "मुसाफा और सिंबा के किरदारों को हिंदी में जीवंत करने के लिए शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन से बेहतर हम किसी और की आवाज की कल्पना नहीं कर सकते हैं।"
वाल्ट स्टूडियो डिजनी ने दी जानकारी
कैसी होगी फिल्म की कहानी
'द लायन किंग' की कहानी है जंगल के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा की है। इसमें पिता और बेटे के बेहतरीन रिश्ते को दिखाया जाएगा। इसमें शाहरुख, मुफासा और आर्यन, सिंबा को आवाज देंगे।
19 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होगी फिल्म
हॉलीवुड फिल्म 'आयरन मैन' और 'द जंगल बुक' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके जॉन फैवर्यू ने 'द लायन किंग' के नए संस्करण को डायरेक्ट किया है। इसके नए संस्करण में कई आधुनिक तकनीकियों का प्रयोग किया गया है। बता दें कि भारत में यह फिल्म हिंदी, अंग्रजी के अलावा तेलुगू में भी रिलीज़ होगी। फिल्म 19 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होगी। बड़े पर्दे पर यकीनन फिल्म धमाल करने वाली है।
इससे पहले भी डिजनी की फिल्म के लिए आर्यन दे चुके हैं आवाज
आर्यन जब सात साल के थे तो उन्होंने डिजनी की ही फिल्म 'द इनक्रेडिबल्स' के हिंदी संस्करण में एक छोटे बच्चे के रोल के लिए डबिंग की थी। उस फिल्म में शाहरुख ने लीड रोल के लिए आवाज दी थी। वहीं, 'द लायन किंग' में लीड किरदार की डबिंग आर्यन करेंगे। बता दें कि आर्यन इस समय फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि करण जौहर की 'तख्त' से वह बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।