शाहरुख और अमिताभ सालों बाद पर्दे पर फिर दिखेंगे साथ, ये रहीं #AskSRK की खास बातें
क्या है खबर?
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं, जिन्हें देखने के लिए प्रशंसक हमेशा बेताब रहते हैं। चाहे पर्दे पर हों या असल में, इनकी एक झलक प्रशंसकों का दिल खुश कर देती है।
दोनों अगर साथ में दिख जाएं तो प्रशंसकों के लिए दोगनी खुशी की बात है।
शनिवार को #AskSRK सेशन में शाहरुख ने पुष्टि कर दी कि दोनों ने हाल ही में साथ में शूटिंग की है।
जानिए आज के #AskSRK में क्या रहा खास।
कयास
वायरल हुई शाहरुख और अमिताभ की तस्वीर
सोशल मीडिया पर शाहरुख-अमिताभ की साथ में शूटिंग करते हुए एक तस्वीर चर्चा में है।
इस तस्वीर में दोनों साथ में दौड़ते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आते हैं प्रशंसकों के उत्साह का ठिकाना नहीं रहा।
लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह रणवीर सिंह की 'डॉन 3' का दृश्य हो सकता है।
यह तस्वीर किसी विज्ञापन की भी हो सकती है।
पुष्टि
17 साल बाद फिर साथ दिखेंगे शाहरुख-अमिताभ
भले ही इस प्रोजेक्ट पर कोई आधिकारिक जानकारी न दी गई हो, लेकिन शाहरुख ने यह पुष्टि कर दी कि दोनों ने शूटिंग की है।
एक ट्वीट के जवाब में उन्होंने लिखा, 'अमिताभ बच्चन के साथ इतने साल बाद काम करना बहुत मजेदार था। मैं शूटिंग से प्रभावित और धन्य होकर लौटा। आपको बता दूं कि दौड़ में उन्होंने मुझे हरा दिया था।'
शाहरुख और अमिताभ पिछली बार 2006 में आई फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में साथ दिखे थे।
ट्विटर पोस्ट
शाहरुख का ट्वीट
It was soooooooo much fun to work with @SrBachchan after so many years. Came back from the shoot inspired and blessed. And just to let u know he beat me in the run!!!! https://t.co/hvXE6EMQIu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 26, 2023
ट्रेलर
ट्रेलर को लेकर सवालों की बरसात
#AskSRK सेशन में शाहरुख से सबसे ज्यादा 'जवान' के ट्रेलर को लेकर किए गए। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होनी है और अब तक फिल्म का ट्रेलर जारी नहीं हुआ है।
एक ट्वीट के जवाब में शाहरुख ने लिखा कि कैसा हो कि ट्रेलर 7 सितंबर को फिल्म के साथ ही रिलीज किया जाए।
एक अन्य ट्वीट पर शाहरुख ने लिखा, 'ट्रेलर नहीं आएगा, तो पिक्चर नहीं देखोगे क्या? ट्रेलर, ट्रेलर, ट्रेलर... आ जाएगा भई, सांस तो ले लो।'
अन्य बातें
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई
एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि आलिया भट्ट ने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। क्या उन्हें गर्व हो रहा है?
इस पर शाहरुख ने लिखा कि वह उनके लिए बहुत खुश हैं। उन्होंने आलिया समेत सभी विजेताओं को बधाई दी।
एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने सनी देओल की 'गदर 2' देख ली। इस पर शाहरुख ने बताया कि उन्होंने फिल्म देख ली है और उन्हें यह काफी पसंद आई है।
नया गाना
जल्द आएगा फिल्म का नया गाना
सेशन के आखिर में शाहरुख ने फिल्म के नए गाने 'नॉट रमइया वस्तावइया' का टीजर साझा किया। यह गाना जल्द रिलीज किया जाएगा। हालांकि, ट्रेलर को लेकर शाहरुख प्रशंसकों को सस्पेंस में ही छोड़ गए।
इसके अलावा एक सवाल के जवाब में उन्होंने लिखा कि वह अपनी टीम से बात करके 'जवान' का मास्क प्रशंसकों के लिए उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म 'जवान' में उनके कई चेहरे और लुक देखने को मिलेंगे।
ट्विटर पोस्ट
'नॉट रमइया वस्तावइया' का टीजर यहां देखिए
Ok guys time to go make the trailer as everyone wants that. @TSeries & @anirudhofficial & @Atlee_dir had wanted to put out song. Will leave a teaser now….& get @AntonyLRuben to work on trailer. Song is….Not …Ramaiya Vastvaiya. Bye for now love u all. #Jawan pic.twitter.com/zb9Zsq9bJr
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 26, 2023