
रोशन एंड्रूज की 'कोई शक' में पुलिस अधिकारी बनेंगे शाहिद कपूर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'ब्लडी डैडी' के लिए शाहिद कपूर काफी चर्चा में रहे थे।
इसके बाद शाहिद के मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रूज के साथ एक अन्य क्राइम थ्रिलर फिल्म 'कोई शक' के लिए हाथ मिलाने की खबर थी। लंबे समय से फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम हो रहा है।
अब फिल्म को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म में शाहिद के किरदार को लेकर भी ताजा जानकारी आई है।
खबर
पुलिस अधिकारी बनेंगे शाहिद कपूर
इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर और जी स्टूडियोज कर रहे हैं। मई में जी स्टूडियोज ने इसकी घोषणा की थी।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, यह क्राइम थ्रिलर फिल्म पुलिस विभाग पर आधारित है। फिल्म में शाहिद एक अल्हड़, बेपरवाह पुलिसवाले की भूमिका निभाएंगे, जिसे एक हाई प्रोफाइल मामला सुलझाना है। इस मामले की तहकीकात करते हुए उसे एक बड़ी जालसाजी का पता चलता है।
फिल्म में पूजा हेगड़े शाहिद के साथ नजर आएंगी।
शूटिंग
अक्टूबर में शुरू होगी शूटिंग
फिल्म की स्क्रिप्ट पर लंबे समय से काम चल रहा था। अब यह पूरा हो चुका है। खबर है कि मध्य अक्टूबर से शाहिद इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
दिसंबर तक इसकी शूटिंग खत्म करने की योजना है। इसके बाद इसे अगले साल के मध्य तक रिलीज कर दिया जाएगा।
शाहिद ने पिछले साल ही इस फिल्म के लिए हामी भर दी थी, लेकिन प्री-प्रोडक्शन के काम के कारण इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई थी।
रोशन एंड्रूज
बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे रोशन एंड्रूज
'कोई शक' निर्देशक रोशन एंड्रूज की पहली बॉलीवुड फिल्म है। एंड्रूज 'नोटबुक' (2006), 'मुंबई पुलिस' (2013) और 'सैल्यूट' (2022) जैसी फिल्में बना चुके हैं।
वह मलयालम के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार हैं, जो 3 केरल स्टेट फिल्म पुरस्कार और 2 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।
कहा जा रहा था कि 'कोई शक' उनकी फिल्म 'मुंबई पुलिस' का रीमेक है, लेकिन बाद में खबरें आईं कि यह एक नई कहानी है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहिद
'कोई शक' के अलावा शाहिद की अन्य फिल्में भी चर्चा में हैं।
शाहिद ने 'पद्मावत' के बाद एक बार फिर संजय लीला भंसाली से हाथ मिलाया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
वह अनीस बाज्मी की कॉमेडी फिल्म 'एक साथ दो दो' में नजर आएंगे। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
वह दिनेश विजान की एक फिल्म में कृति सैनन के साथ नजर आएंगे। फिल्म में कृति एक रोबोट के किरदार में होंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
चर्चा है कि शाहिद ने 'कोई शक' के लिए अपनी फीस भी कम की है। उन्होंने 'कोई शक' के लिए 25 करोड़ रुपये फीस ली है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि 'हैदर' में उन्होंने मुफ्त में काम किया था।