शाहिद कपूर की पत्नी मीरा के बैग पर टिकी निगाहें, कीमत 2 लाख रुपये से अधिक
क्या है खबर?
शाहिद कपूर ने भले ही किसी अभिनेत्री से शादी ना की हो, लेकिन उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने बिना अभिनय किए ही खासा नाम हासिल कर लिया है।
मीरा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके प्रशंसक भी दुनियाभर में मौजूद हैं।
इस बीच मीरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्हें बुधवार को मुंबई में स्पॉट किया गया।
इस दौरान उनके काले रंग के स्टाइलिश बैग ने सबका ध्यान खींच लिया।
मीरा
शाहिद और मीरा ने 2015 में की थी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हैंडबैग की कीमत 2.71 लाख रुपये बताई जा रही है।
मीरा और शाहिद की जोड़ी को आज बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में गिना जाता है। शाहिद पहली बार मीरा से तब मिले थे, जब वह फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग कर रहे थे।
मीरा और शाहिद की शादी 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थीं। अभिनेता उम्र में मीरा से 13 साल बड़े हैं।
शाहिद-मीरा के 2 बच्चे मिशा और जैन भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Mira Kapoor Spotted in the town !!#Mirakapoor #MiraRajput #ShahidMira pic.twitter.com/r4aZG2ytQb
— Crazy 4 Bollywood 💙 (@crazy4bolly) June 14, 2023