दिनेश विजान की रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर
अभिनेता शाहिद कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा 'जर्सी' हाल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए शाहिद अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। इसके बावजूद उनके फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है। शाहिद के खाते में एक से बढ़कर एक कई फिल्में हैं। अब एक और फिल्म के साथ उनका नाम जुड़ गया है। खबरों की मानें तो वह चर्चित फिल्ममेकर दिनेश विजान की अगली रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे।
पहली बार दिनेश विजान के साथ काम करेंगे शाहिद
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म के लिए शाहिद ने दिनेश विजान के साथ हाथ मिलाया है। यह पहला मौका है, जब दोनों किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण दिनेश की प्रोडक्शन हाउस मैडॉक प्रोडक्शन करेगी। एक सूत्र ने कहा, "शाहिद कुछ समय से दिनेश के साथ काम करने पर चर्चा कर रहे हैं और चीजें आखिरकार फाइनल हो गई हैं।"
यह मैडॉक की अब तक की सबसे बड़ी प्रेम कहानी है- सूत्र
शाहिद को फिल्म का विषय पसंद आया है और उन्होंने इसे साइन कर लिया है। इस साल की आखिरी तिमाही में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म अपने आप में एक अनूठी प्रेम कहानी होगी। सूत्र ने बताया, "यह मैडॉक की अब तक की सबसे बड़ी प्रेम कहानी है। इस अनटाइटल फिल्म की शूटिंग भारत और विदेशों में की जाएगी। मेकर्स मुंबई, दिल्ली और कई यूरोपीय देशों में शूटिंग करना चाहते हैं।"
दिनेश विजान की आने वाली फिल्में
फिल्ममेकर दिनेश निठारी किलिंग पर आधारित फिल्म बना रहे हैं, जिसमें विक्रांत मैसी दिखेंगे। इस फिल्म का निर्माण दिनेश की मैडॉक प्रोडक्शन करेगी। लक्ष्मण उतेकर और दिनेश की मैडॉक फिल्म्स ने एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसमें विक्की कौशल और सारा अली खान दिखेंगे। दिनेश की 'भेड़िया' जल्द दर्शकों के बीच आएगी। इसमें वरुण धवन के साथ कृति सैनन नजर आने वाली हैं। यह एक हॉरर मिजाज की फिल्म है।
शाहिद की आगामी फिल्मों पर एक नजर
शाहिद कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की वेब सीरीज में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसका प्रसारण अमजेन प्राइम वीडियो पर होगा। इसके अलावा वह शशांक खेतान की फिल्म 'योद्धा' में भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। शाहिद की 'बुल' उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को अमर बुटाला, भूषण कुमार और गरिमा मेहता मिलकर बना रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहिद ने आखिरी बार 'कबीर सिंह' नामक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। 'जर्सी' की असफलता ने जरूर शाहिद पर खुद को साबित करने का दवाब बढ़ा दिया होगा। अब देखना है कि उनकी आगामी फिल्में कैसा प्रदर्शन करती हैं।