अनीस बज्मी की आगामी एक्शन-कॉमेडी में नजर आएंगे शाहिद कपूर, जुलाई में शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर पिछली बार अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आए थे, जिसमें उनकी बेहतरीन अदाकारी ने हर शख्स का दिल जीत लिया था।
आने वाले दिनों में शाहिद 'ब्लडी डैडी' और कृति सैनन संग अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगे।
अब खबर है कि शाहिद जाने-माने निर्देशक अनीस बज्मी की आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग वह जुलाई में शुरू कर सकते हैं।
शाहिद
उत्तर प्रदेश और बिहार में होगी शूटिंग
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार को चुना है।
एक करीबी सूत्र ने कहा, "शाहिद इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इसमें वह डबल भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह किसी साउथ फिल्म की रीमेक नहीं है, बल्कि एक ओरिजिनल स्क्रिप्ट है।"
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी निर्माता मुख्य अभिनेत्री की तलाश कर रहे हैं और प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है।