Page Loader
विशाल भारद्वाज की फिल्म में दिशा पाटनी की एंट्री, शाहिद कपूर के साथ थिरकेंगी अभिनेत्री
शाहिद कपूर की फिल्म में दिखेंगी दिशा पाटनी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dishapatani)

विशाल भारद्वाज की फिल्म में दिशा पाटनी की एंट्री, शाहिद कपूर के साथ थिरकेंगी अभिनेत्री

Jul 02, 2025
05:30 pm

क्या है खबर?

अभिनेता शाहिद कपूर पिछली बार पूजा हेगड़े के साथ फिल्म 'देवा' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। आने वाले समय में शाहिद एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक विशाल भारद्वाज की फिल्म भी है, जिसके शीर्षक का ऐलान होना बाकी है। अब शाहिद और विशाल की फिल्म में अभिनेत्री दिशा पाटनी की एंट्री हो चुकी है।

रिपोर्ट

2 गानों में दिशा के साथ थिरकेंगे शाहिद

विशाल की फिल्म में शाहिद की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब दिशा फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं। इसमें उनका एक खास कैमियो होगा। दिशा फिल्म में शाहिद के साथ 2 गानों पर थिरकती नजर आएंगी। बता दें कि शाहिद और दिशा पहली बार किसी गाने के साथ आए हैं।

फिल्म

विशाल के साथ पहली बार काम कर रहीं तृप्ति

शाहिद की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशन की कमान विशाल भारद्वाज ने संभाली है, जिन्हें 'कमीने', '7 खून माफ', 'हैदर', 'पटाखा' और 'खुफिया' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। शाहिद और विशाल चौथी बार साथ आए हैं। इससे पहले दोनों 'कमीने' (2009), 'हैदर' (2014) और 'रंगून' (2017) जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। उधर, तृप्ति पहली बार विशाल के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।