
क्या करीना ने अपनी शादी में शाहिद को किया था इन्वाइट? अभिनेता ने दिया जवाब
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर हाल ही में नेहा धूपिया के शो BFFS WITH VOGUE में पहुंचे।
इस इंटरव्यू में शाहिद ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की।
इस दौरान उन्होंने अपनी तथाकथित एक्स गर्लफ्रेंड्स के बारे में भी बात की।
शाहिद ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्हें किस फिल्म को मना करने का दुख है।
बता दें कि नेहा के शो में शाहिद, कियारा आडवाणी के साथ पहुंचे थे।
शो के दौरान शाहिद
प्रियंका ने मुंबई रिसेप्शन में शाहिद को किया था इन्वाइट
शो के दौरान शाहिद ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने मुंबई रिसेप्शन में उन्हें इन्वाइट किया था।
गौरतलब है कि प्रियंका ने पिछले साल निक जोनास से शादी की थी।
वहीं, एक समय ऐसा भी था जब शाहिद और प्रियंका एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे।
फिल्म 'कमीने' की शूटिंग के दौरान दोनों के डेट करने की खबरें सामने आईं थीं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया।
करीना-सैफ की शादी
करीना की शादी में मैं शायद आमंत्रित नहीं था- शाहिद
वहीं, जब शाहिद से पूछा गया कि करीना कपूर ने अपनी शादी में उन्हें इन्वाइट किया था या नहीं? इस पर शाहिद ने कहा, "करीना के बारे में मुझे याद नहीं है, यह बहुत पहले की बात है। मुझे लगता है मैं शादी में आमंत्रित नहीं था।"
शाहिद और करीना ने सार्वजनिक मंच पर अपने रिश्ते को कबूल भी किया था।
हालांकि, दोनों बाद में अलग हो गए थे और इसके सही कारणों का खुलासा नहीं हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
नेहा के शो में शाहिद और कियारा
.@shahidkapoor spills the secret behind his commendable acting skills for #KabirSingh!
— Colors Infinity (@colors_infinity) June 11, 2019
Catch him his BFF @Advani_Kiara with @NehaDhupia on #BFFsWithVogue, this Saturday at 9 PM!
Presented by @JeepIndia | Powered by https://t.co/WA6Dp5muxh | Also available on @justvoot. pic.twitter.com/QCj98CwoCi
फिल्म
'रंग दे बसंती' न करने का पछतावा
वहीं, फिल्मों पर बात करते हुए शाहिद ने बताया कि उन्हें 'रंग दे बसंती' ऑफर हुई थी। शाहिद ने बताया कि 'रंग दे बसंती' में उन्हें सिद्धार्थ का रोल ऑफर हुआ था।
शाहिद ने यह भी बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान वह रो पड़े थे और उन्हें कहानी बेहद पसंद आई थी। लेकिन वह फिल्म कर नहीं सके।
शाहिद ने कहा, "मुझे 'रंग दे बसंती' को न करने का पछतावा है।"
बयान
'शानदार' को करने का पछतावा
शाहिद ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म 'शानदार' करने का पछतावा है। शाहिद ने कहा, "जब फिल्म देखी तो मैं भी कंफ्यूज हो गया था।" बता दें कि इस फिल्म में शाहिद के साथ आलिया भट्ट थीं और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
वर्क फ्रंट
21 जून को रिलीज़ होगी शाहिद की 'कबीर सिंह'
बता दें कि शाहिद की आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' है। इसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म में शाहिद इन्टेंस अवतार में हैं।
'कबीर सिंह' साल 2017 में आई तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है। 'कबीर सिंह' का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है।
इसमें शाहिद के साथ कियारा नज़र आएंगी। 'कबीर सिंह', 21 जून को रिलीज़ होने जा रही है।