
शाहिद ने 'जर्सी' की फीस में से आठ करोड़ रुपये कम किए, इसलिए लिया बड़ा फैसला
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की मार पूरी दुनिया को झेलनी पड़ी है। कई लोगों को इस मुश्किल समय में अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा, जबकि कई लोगों को काम के पैसे नहीं मिले। इस कारण फिल्मी हस्तियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जहां एक ओर लंबे समय तक सभी फिल्मों की शूटिंग टालनी पड़ी, वहीं अब खबर आई है कि अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म 'जर्सी' की फीस में से आठ करोड़ रुपये कम कर दिए हैं।
मदद
फिल्म के मेकर्स की मदद करने के लिए लिया फैसला
दरअसल, कोरोना काल में मेकर्स ने एक बार फिर से अपनी फिल्मों पर काम तो शुरु कर दिया है, लेकिन ऐसे में उन्हें सेट पर सभी की सुरक्षा का खास ख्याल करना पड़ रहा है। इस कारण उनके खर्चे में भी इजाफा हुआ है।
इसी बीच अब शाहिद ने अपनी फिल्म 'जर्सी' के मेकर्स की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए अपनी फीस में से आठ करोड़ रुपये करने का फैसला लिया है।
प्रॉफिट
प्रॉफिट शेयरिंग में नहीं की कटौती
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद ने इस फिल्म के लिए केवल तभी साइन किया था जब मेकर्स ने उनकी 33 करोड़ रुपये फीस और प्रॉफिट शेयर करने की शर्तों के लिए रजामंदी दिखाई थी।
हालांकि, अब शाहिद कोरोना के कारण इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये ही फीस ले रहे हैं। लेकिन उन्होंने प्रॉफिट शेयर कट नहीं किया है। उन्हें यकीन है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी।
रीमेक
तेलुगु फिल्म की रीमेक है फिल्म
'जर्सी' इसी नाम से 2019 में बनी तेलुगु फिल्म की हिन्दी रीमेक है।
इस फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई जाएगी जो सालों पहले क्रिकेट छोड़ चुका है, लेकिन अब भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने की चाहत रखता है।
बता दें कि गौतम तिन्नानुरी ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया था, जो अब शाहिद के साथ इसे बॉलीवुड में बना रहे हैं।
फिल्म में मृणाल ठाकुर को भी अहम किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं शाहिद
शाहिद कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स के साथ 100 करोड़ रुपये की डील साइन की है। इसके जरिए वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। वह नेटफ्लिक्स के कई प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले हैं।
इसके अलावा खबर है कि गुनीत मोंगा ने भी शाहिद को अपनी दक्षिण भारतीय फिल्म 'सूरारी पोट्रू' के हिन्दी रीमेक के लिए अप्रोच किया है।