शाहिद ने सिनेमाघर में 'जब वी मेट' देख रहे प्रशंसकों को दिया सरप्राइज, साझा किया वीडियो
'जब वी मेट' बॉलीवुड प्रशंसकों के लिए यादगार फिल्मों में से एक है। फिल्म के डायलॉग हों या फिर इसके गाने, आज भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। शाहिद कपूर और करीना कपूर की केमिस्ट्री ने फिल्म में जान डाल दी थी। निर्माताओं ने फिल्म को वैलेंटाइन डे के खास मौके पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया है। इस मौके पर शहीद ने फैंस को सरप्राइज देने का फैसला किया और वह सिनेमाघर में पहुंच गए
शाहिद ने साझा किया वीडियो
शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने प्रशंसकों के साथ खचाखच भरे थिएटर में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब वी मेट 16 साल बाद।' 2007 में आई 'जब वी मेट' को 2023 में भी दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। मौजदू वक्त में शाहिद अपनी वेब सीरीज 'फर्जी' को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।