शाहिद कपूर को 'चॉकलेटी बॉय' के टैग से थी चिढ़, पिता पंकज कपूर ने बदला नजरिया
शाहिद कपूर ने पिछले 20 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अलग-अलग शैलियों में एक से बढ़कर एक फिल्में कर उन्होंने खास जगह बनाई है। हालांकि, शुरुआती दौर में उनके द्वारा की गई रोमांटिक फिल्मों के कारण अभिनेता को 'चॉकलेटी बॉय' का टैग मिला था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें इस टैग से चिढ़ होती थी। अभिनेता ने इस खुलासे के साथ ही अपने पिता पंकज कपूर की एक सीख के बारे में भी बात की।
शाहिद को बुरा लगा था 'चॉकलेटी बॉय' का टैग
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने बताया कि उन्हें 'चॉकलेटी बॉय' का टैग बिल्कुल भी पसंद नहीं था। शाहिद के अनुसार वह एक कलाकार बनना चाहते थे ना कि वह अभिनेता जो पर्दे पर दिखने में अच्छा लगता हो। वह बोले, "मैंने सोचा कि इसका क्या मतलब है, चॉकलेट बॉय होता क्या है? मैं एक कलाकार हूं, मैं व्यक्त करना चाहता हूं।" अभिनेता ने कहा कि इसके बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया था।
बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर फिल्में नहीं चुनते शाहिद
आज के समय में सभी कलाकार बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर फिल्में चुनते हैं। हालांकि, शाहिद का कहना है कि वह कभी भी कलेक्शन के नजरिए से फिल्में नहीं चुन सकते। वह बोले, "मुझे एक ही चीज बार-बार करना पसंद नहीं है। मैं जानता हूं कि बहुत व्यवसायिक मानसिकता ही कई सितारों के लिए यही सफलता का सूत्र है। लेकिन मैं वह इंसान नहीं हूं। मैं दिल से रचनात्मक हूं और वैसी ही फिल्में करना पसंद करता हूं।"
असफलता भी बहुत कुछ सिखाती है- शाहिद
शाहिद ने बताया कि उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम सुरक्षित निर्णय लेने और एक ही जैसी फिल्में बार-बार करने के लिए नहीं रखा है। वह हर बार कुछ नया और चुनौतीपूर्ण करना चाहते थे। ऐसा करने में अगर उनके हाथ असफलता भी लगती है तो उसमें भी उन्हें कोई समस्या नहीं होती। दरअसल, अभिनेता को लगता है कि असफलता भी उन्हें बहुत कुछ सिखाती है और वह जीवनभर सीखने के लिए तैयार हैं।
लगातार प्रयोग करने से मिलती है सफलता
शाहिद ने बताया कि उन्हें लगता है कि विकास तभी होता है जब लोग अलग-अलग तरह से काम करते हैं। अभिनेता ने कहा, "आज के समय में लोग ऐसी सोच रखते हैं, जो बहुत जल्दी-जल्दी बदलती है। हर किसी के पास 2-3 साल की प्लानिंग होती है .. विकास तभी होता है जब आप वो काम करते हैं जो आपने पहले नहीं किया हो।" शाहिद ने कहा लंबे समय तक सफल रहने के लिए प्रयोग करने की कोशिश करनी चाहिए।
पिता की सीख आई शाहिद के काम
इस बातचीत में शाहिद ने अपने पिता की सीख के बारे में भी खुलासा किया और बताया कि कैसे यह उनके काम आती है। वह बोले, "मेरे पिता ने मुझसे कहा था, बेटा जिस दिन एक्टिंग शुरू कर दोगे, शेर के मुंह में खून लग जाएगा। आपको सबसे ज्यादा खुशी उसी से मिलेगी। मेरे करियर के बीच में मेरे साथ ऐसा हुआ इसलिए अब मैं यही चाहता हूं। भले ही मैं शाकाहारी हूं, लेकिन मेरे मुंह में खून लगा रहे।"
इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद
शाहिद जल्द ही फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं, जो रोबोट के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।