फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का मुख्य गाना जारी, तनिष्क बागची ने लिखे बोल
अभिनेता शाहिद कपूर पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री कृति सैनन के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। 18 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें शाहिद फिल्म में रोबोट बनीं कृति सैनन के प्यार में डूबे नजर आए। अब 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का मुख्य गाना रिलीज हो गया है।
कब रिलीज होगी शाहिद-कृति की यह फिल्म?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के मुख्य गाने को राघव, तनिष्क बागची और असीस कौर ने मिलकर गाया है तो वहीं इस गाने के बोल तनिष्क ने लिखे हैं। गाने में दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'तेरी बातों में...' वैलेंटाइन सप्ताह के खास मौके पर यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अमित जोशी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में धर्मेंद और डिंपल कपाड़िया भी हैं।